Bauma Con Expo India 2023: चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:23 PM IST

Bauma Con Expo India 2023

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. इस मेले का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जा रहा है.

चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन.

नई दिल्ली/नोएडा: भारत में निर्माण मशीनरी, भवन निर्माण सामग्री मशीनों, खनन मशीनों और निर्माण वाहनों के 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जा रहा है. मेले का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया. दुनिया भर की कंस्ट्रक्शन से संबंधित कंपनियां अपनी नई-नई मशीनों का यहां प्रदर्शन कर रही हैं. इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में 60 देशों 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

इंडिया एक्सपोमार्ट में बौमा कॉन एक्सपो 2023 में निर्माण मशीनरी, भवन निर्माण सामग्री उपकरण, खनन उपकरण और निर्माण वाहनों का प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 कोविड के बाद भारत में निर्माण उद्योग पर आयोजित होने वाला पहला और सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मेला है. इस भव्य प्रदर्शनी ने व्यवसाय और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ाने के लिए निर्माण और बुनियादी ढांचा समुदाय के सबसे बड़े समूह को एक साथ एक मंच पर ले आया है. यह आयोजन बड़े निर्णय निर्माताओं के साथ बातचीत करने, वैश्विक संबंध बनाने और संभावित खरीदारों से मिलने का एक अच्छा मंच भी बना है.

बौमा कॉन एक्सपो इंडिया के सीईओ, भूपिंदर सिंह ने कहा कि बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 व्यापार मेला प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ताओं का सम्मेलन है और इसके माध्यम से हम दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण परियोजना स्थलों में काम करने वाले मेहनती और प्रतिभावान लोगों को आगे लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 एक ही जगह पर प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और खरीदारों को एक साथ लाने के लिए सशक्त मंच है. इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 20 से ज्यादा देशों के 600 से अधिक टेक्नोलॉजी सप्लायर भाग ले रहे हैं. 10 हजार से ज्यादा उत्पादों और समाधानों का प्रदर्शन किया जा रहा है. 60 देशों 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की है उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Rules Changing from 1 February: फरवरी से होंगे ये बड़े बदलाव, जेब पर डालेंगे मोटा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.