ग्रेटर नोएडा: दो पक्षों में मामूली विवाद में चली गोली, महिला के पैर में लगी

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:59 PM IST

ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद चली गोली

ग्रेटर नोएडा के कानीगढ़ी गांव में सोमवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. गोली एक महिला के पैर में जा लगी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई. घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद चली गोली

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के कानीगढ़ी गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने गोली चला दी. गोली एक महिला के पैर के घुटने में जा लगी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और छह कारतूस बरामद किए है.

दरअसल, जेवर थाना क्षेत्र के कानीगढ़ी गांव में सोमवार शाम दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी सोनू व भीम ने वहां पर गोली चला दी. इसमें दूसरे पक्ष के हरिकेश की मां के पैर में घुटने के पास गोली लग गई, जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोली चलाने वाले दोनों आरोपी सोनू और भीम को मौके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और छह जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर पुलिस को कानीगढ़ी गांव में विवाद की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि विवाद मामूली कहासुनी पर हुआ, जिसके बाद सोनू व भीम ने वहां पर अवैध तमंचे से गोली चला दी, जिसमें हरिकेश की 55 वर्षीय मां के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गई. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मौके से सोनू व भीम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा छह जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस के हाथ आये ई-रिक्शा चोर, चोरी की ई-रिक्शा और बैटरी बरामद

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है. दोनों पक्ष गांव में पड़ोस में ही रहते हैं. सोमवार शाम दोनों पक्षो में मामूली कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक पक्ष ने तमंचे से गोली चला दी, जिसमें एक महिला घायल हुई है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः मस्जिद में उर्दू पढ़ाने के दौरान में हाफिज ने की 12 वर्षीय बच्चे के साथ गंदी हरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.