गोविंदपुरी में ही बना कर दिया जाए घर, नरेला नहीं जाना चाहते झुग्गीवासी

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 5:43 PM IST

d

डीडीए ने दिल्ली के गोविंदपुरी में झुग्गी वासियों को नरेला जाने का विकल्प दिया है. इसी को लेकर झुग्गी वासियों ने डीडीए का विरोध शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि उन्हें गोविंदपुरी में ही नए फ्लैट्स बनाकर दिए जाए.

डीडीए का विरोध कर रहे गोविंदपुरी इलाके में स्थित झुग्गीवासी

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में स्थित झुग्गी वासियों को नरेला शिफ्ट करने पर झुग्गीवासी डीडीए का विरोध कर रहे हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी प्रदर्शन कर चुकी है. डीडीए ने दिल्ली के गोविंदपुरी में झुग्गीवासियों को नरेला जाने का विकल्प दिया है. अगर चाहे तो अपने गोविंदपुरी स्थित झुग्गी को खाली कर दिल्ली के नरेला में बने फ्लैट में जाकर शिफ्ट हो सकते हैं और इसी को लेकर डीडीए ने स्थानीय लोगों से रायशुमारी की गई है.

नवजीवन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों ने बताया कि हम लोग यहां 30-40 सालों से रह रहे हैं. अब हमें नरेला भेजे जाने की बात उठी है तो हम वहां कैसे जा सकते हैं. हम वहां पर क्या काम करेंगे? हमारा काम धंधा यहां आसपास गोविंदपुरी में है. वहीं हमारे बच्चे भी यहीं पास के स्कूलों में पढ़ते हैं. अगर हम लोग नरेला जाएंगे तो हमारे बच्चों की पढ़ाई भी रुकेगी. इसीलिए हमारी सरकार से मांग हैं कि जैसे गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप वासियों को गोविंदपुरी में बहुमंजिला फ्लैट बनाकर अलॉट किए गए हैं. उसी तरह हमें भी यहीं पास में ही फ्लैट बनाकर दिया जाए.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि हमें नरेला भेजे जाने के मुद्दे को लेकर यहां पर पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी पहुंचे और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि किसी को भी उनके मर्जी के खिलाफ नरेला नहीं भेजा जाएगा. मोदी जी की योजना है कि जहां झुग्गी वहीं मकान दिया जाएगा, तो उसी योजना के तहत आप सभी को यहीं पर मकान बना कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: तलाक का केस लड़ने पर महिला के प्रेमी ने वकील को दी जान से मारने की धमकी

बता दें, गोविंदपुरी इलाके में स्थित नवजीवन कैंप और नेहरू कैंप के निवासियों को नरेला शिफ्ट करने को लेकर डीडीए से रायशुमारी की गई है, जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी ने किया है. यहीं पर स्थित भूमिहीन कैंप के झुग्गीवासियों के लिए जहां झुग्गी वहीं मकान मुहिम के तहत डीडीए ने 3,024 मकान बनाए हैं. उसे करीब 1800 झुग्गी वासियों को एलॉट किया गया है. बाकी बचे लोगों को भी मकान देने की योजना है.

इसे भी पढ़ें: मंगोलपुरीः संजय गांधी अस्पताल में गणतंत्र दिवस पर जश्न का माहौल, डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान ने किया ध्वाजरोहण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.