ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मनाया 33वां स्थापना दिवस

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:47 PM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मनाया 33वां स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 33वें स्थापना दिवस पर सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी प्राधिकरणकर्मियों को संबोधित किया.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपना 33वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ. इसके बाद एसीईओ ने ऑडिटोरियम में मौजूद सभी प्राधिकरणकर्मियों को संबोधित किया.

सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

एसीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के बारे में अभी भी नजरिया (परसेप्शन) बना हुआ है कि यहां आसानी से लोगों के काम नहीं होते. इसे बदलने की जरूरत है. हम यहां लोगों के काम करने के लिए ही बैठे हैं. सरकार हमें लोगों के काम करने के लिए तनख्वाह देती है.

आवंटी हो, किसान हो या फिर यहां का नागरिक, उनके उचित कार्यों को तय समय सीमा में कर देने के साथ ही अपने अच्छे व्यवहार से उनको अच्छा फील कराने की भी जरूरत है. किसानों के छह फीसदी आवासीय भूखंड का मसला हो या फिर ग्रामीण विकास, नई परियोजनाओं को मूर्त रूप में लाने का कार्य हो या फिर शहर के रखरखाव के कार्य, सभी एरिया में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी है, फिर भी जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर कर्मचारी को दोगुनी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा बड़े निवेश के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मनाया 33वां स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मनाया 33वां स्थापना दिवस

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के पास युवकों ने किया स्टंट, वीडियो

एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी की मुहिम से जुड़ते हुए सहभगिता की अपील की. ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र चौधरी ने स्थापना से लेकर अब तक शहर के आगे बढ़ने के सफर का खाका खींचा. वहीं, सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया.

इसे भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha: केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की पीएम मोदी की सराहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.