मंदिर को तोड़ने का आदेश, नाराज लोगों ने की नारेबाजी

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:53 PM IST

temple demolition order

हम ये सहन नहीं करेंगे और इस लड़ाई को आगे तक लेकर जाएंगे ये कहना है दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह का. क्योंकि दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की गांव में 50 साल पुराना वाल्मीकि मंदिर को कोर्ट ने तोड़ने का आदेश दिया है. जिसके बाद पूरा वाल्मीकि समाज के लोग आक्रोशित हैं.

नई दिल्ली: मालवीय नगर क्षेत्र के खिड़की एक्सटेंशन में स्थित वाल्मीकि समाज के मंदिर को कोर्ट की तरफ से डेमोलेशन का आदेश दे दिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही करीब सैकड़ों की तादाद में वाल्मीकि समाज के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठे हो गये और जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि किसी एक व्यक्ति ने एमसीडी को शिकायत दी थी कि ये मंदिर अवैध बना हुआ है, उसी शिकायत पर एमसीडी ने कोर्ट में गलत जानकारी दी. जिसके बाद कोर्ट की तरफ से इस मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया गया है.

temple demolition order
महर्षि वाल्मीकि मंदिर को तोड़ने का आदेश.

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि यह मंदिर यहां पर पिछले 50 साल से ज्यादा समय से इस जगह पर बना हुआ है. भगवान वाल्मीकि का मंदिर है. छतरपुर के अलावा दिल्ली में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अवैध तरीके से बने हुये हैं. लेकिन उनको नहीं तोड़ा जा रहा है सिर्फ हमारे ही मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मान भी लेते हैं कि मंदिर अवैध तरीके से बना है तो और भी मंदिर अवैध बने हुए हैं उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा, हम यहीं डटे रहेंगे और जो हमसे टकराएगा उसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.

महर्षि वाल्मीकि मंदिर को तोड़ने का आदेश के बाद लोग नाराज.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के यूएपीए मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के फोरेंसिक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

सैकड़ों की तादाद में बाल्मीकि समाज के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. लोगों ने नारेबाजी की और कहा कि वाल्मीकि समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है. हमारे भगवान महर्षि वाल्मीकि का मंदिर तोड़ने के लिए कोर्ट के आदेश के बाद यहां पर कुछ लोग आए थे. लेकिन हमें देखकर वह लोग यहां से चले गए. जब हमारा मंदिर अवैध बना हुआ है तो कई मंदिर दिल्ली में अवैध बने हुए हैं. फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा, सिर्फ एक समाज के लोगों को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि इस पर संज्ञान लिया जाए. हम मंदिर अपना नहीं तोड़ने देंगे चाहे कोई भी प्रशासन या कोई भी आदेश हो. जब तक बाकी अवैध मंदिर नहीं तोड़े जाते, तब तक यह मंदिर भी नहीं तोड़ा जाएगा. वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि एक जाति विशेष के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. हम यह नहीं सहन करेंगे और हम यह लड़ाई हाईकोर्ट तक लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.