दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 15 मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:35 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो स्नैचर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की AATS स्टाफ की टीम ने महिला से फोन स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को हजरत निजामुद्दीन से गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 15 मोबाइल फ़ोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इन आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने एक महिला से मोबाइल फोन स्नैचिंग (mobile phone snatching from woman) के मामले में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद माजिद निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी मोहम्मद मस्जिद के ऊपर पहले से ही 84 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं, जबकि दूसरा आरोपी की पहचान के रूप में की गई है. उसके ऊपर भी दो अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवंबर को थाना हौज खास क्षेत्र में एक महिला शिकायतकर्ता ने सूचना दी कि दोपहर करीब 2 बजे जब वह अपने घर जा रही थी. अचानक एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसका मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गया. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर हौज खास थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी राजेश बमानिया ने AATS इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें राहुल मलान, एसआई अनिल, हेड कांस्टेबल प्रकाश, जय भगवान, सोमबीर, कांस्टेबल संदीप और प्रवीण को शामिल किया गया.

टीम जांच के दौरान शुरू से ही घटनास्थल का दौरा किया और अपराधियों और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज के को चेक कर उनका गहन विश्लेषण किया गया. आरोपी व्यक्ति के प्राथमिक विवरण से पता चला कि अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं है. फिर टीम में संदिग्ध मोटरसाइकिल के मार्ग का पीछा किया और अपराध स्थल पर पहुंच उसका पता लगाया. 17 नवंबर को हौज खास एनक्लेव में एक ही मेक और मॉडल मोटरसाइकिल पर दो आरोपी व्यक्तियों द्वारा स्नेचिंग के दो प्रयास की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज हासिल की और मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए हजरत निजामुद्दीन तक पहुंच गई. जहां पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो स्नैचर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडा में 17 महीने बाद गैंगस्टर एक्ट का वांछित गिरफ्तार

उनकी पहचान मोहम्मद मस्जिद और शान के रूप में हुई. इनके कब्जे से 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए जो बाद में पता चला कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से अलग-अलग जगह से इन्होंने स्नैचिंग किए थे. आरोपी मोहम्मद मस्जिद के ऊपर पहले से ही 84 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. आरोपी आठवीं तक पढ़ा है और दिल्ली में ऑटो चालक का काम करता था. लेकिन कुछ समय बाद नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह बुरी संगत में पड़ गया और आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान अरशान के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.