दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड स्पेशल सीपी के बेटे ने UPSC में हासिल किया 282वां रैंक
Published: May 23, 2023, 8:37 PM


दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड स्पेशल सीपी के बेटे ने UPSC में हासिल किया 282वां रैंक
Published: May 23, 2023, 8:37 PM

दिल्ली के रहने वाले अनिमेष ने UPSC-2022 एग्जाम में 282वां रैंक हासिल किया है. उनके पिता रिटायर्ड IPS ऑफिसर हैं. इस रिजल्ट के बाद अनिमेष के घर में खुशी का माहौल है. UPSC में सफल होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की...
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड स्पेशल सीपी के बेटे ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 282 रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है. रिजल्ट आते ही घर में खुशी का माहौल बन गया. सिविल सर्विसेज के परीक्षा पास करने वाले का नाम अनिमेष है. उनके पिता भी 1984 बैच के IPS ऑफिसर थे, जो बाद में दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी के पद से रिटायर्ड हुए.
वहीं, अनिमेष की मां दिल्ली यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. अनिमेष जो बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज था. उसे अपने पिता की तरह सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा थी. साथ ही अनिमेष के बड़े पापा भी IAS अधिकारी रह चुके हैं. इसके कारण घर में सिविल सर्विसेज और पढ़ाई का पूरा माहौल शुरू से ही था. जिससे प्रेरित होकर अनिमेष ने सिविल सर्विसेज में जाने का मन बना लिया था और उसकी तैयारी में जी जान से जुट गया.
अनिमेष इस बार के सिविल सर्विसेज के रिजल्ट आने से पहले दो बार और परीक्षा दे चुका था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपना प्रयास जारी रखा. आखिर में इस बार उसे सफलता मिल गई. रिजल्ट आने के बाद रिटायर्ड IPS अजय कुमार और उनकी पत्नी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और बेटे को मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दी. साथ ही अनिमेष के पिता ने अपने जीवन के अनुभवों को बेटे को बताया और कहा कि सिविल सर्विसेज देश सेवा और आम जनमानस की सेवा करने का सबसे अच्छा साधन है. वो लोगों की मदद करें. ईमानदारी बरतें और देश के लिए सोचें.
इसे भी पढ़ें: Rs 2000 Note Exchange Starts: पहले दिन बैंकों में नहीं दिखी भीड़, लोगों को नहीं हुई परेशानी
मां भी अपने बेटे के रिजल्ट के बाद अपने आपको बहुत गर्ववान्वित महसूस कर रही हैं, लेकिन उन्हें अपने बेटे का और अच्छा रैंक आने की आशा थी, लेकिन वो नहीं हो पाया. फिर भी वो बहुत खुश हैं. बता दें, मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट आया, जिसके बाद से ही इस परिवार में खुशी का माहौल है.
