Crime In Delhi: चोरी के मामले में नौकर और उसका साथी गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

author img

By

Published : May 21, 2023, 10:26 PM IST

delhi crime news

दिल्ली पुलिस ने घर में चोरी के मामले में नौकर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर लिया गया है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के साकेत थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में घरेलू नौकर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुद्धि राम निवासी नेपाल, और बशारत अली निवासी उत्तम नगर दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी बुद्धि राम उर्फ विष्णु घर में नौकर का काम करता था. उसी ने अपने साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दिल्ली के साकेत निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रात के समय उसके घर में सोने और हीरे के आभूषण चुरा लिए हैं. इस संबंध में साकेत थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

जांच के दौरान पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. साथ ही शिकायतकर्ता से पूछताछ से पता चला कि उसने लगभग 10 दिन पहले अस्थायी आधार पर विष्णु नाम के एक नौकर को रखा था और वह घटना के दिन से लापता था. जिसके बाद पता चला कि नौकर विष्णु ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने उपरोक्त अपराध को कबूल किया. उनकी निशानदेही पर 11 चूड़ियां (सोना और हीरा), 4 टॉप्स, 4 ईयर रिंग्स, 3 रिंग्स (डायमंड और गोल्ड), 4 पेंडेंट, 2 घड़ियां, 5 पेन, करंसी और चांदी के सिक्के बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 7 बदमाशों को पकड़ा

दक्षिणी दिल्ली जिला के डिफेंस कॉलोनी, संगम विहार और अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में क्षेत्र में गश्त के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से एक बटन दार चाकू एक चोरी की मोटरसाइकिल व 40 शराब की बोतलें और 145 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित निवासी जैतपुर बदरपुर नई दिल्ली उम्र 25 साल और लव कुश निवासी संगम विहार उम्र 22 वर्ष और राकेश निवासी मदनगीर उम्र 26 वर्ष के तौर पर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.