हौज खास: कॉलोनी में लटक रही BSEL और नेटवर्क केबल की तारें, लोग हो रहे परेशान

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:37 PM IST

hauz khas are facing problem of hanging wire

दिल्ली के हौज खास एनक्लेव के B1 जी ब्लॉक कॉलोनी में लोग बिजली कंपनी-बीएसईएस और नेटवर्क केबल की लटक रही तारों से काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत बीएसईएस और प्राइवेट नेटवर्क केबल वाली कंपनी को की गई है, लेकिन कोई सुनने को तैयार तक नहीं है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास एनक्लेव के B1 जी ब्लॉक कॉलोनी में इन दिनों बिजली कंपनी-बीएसईएस और नेटवर्क केबल के तार लटक रहे हैं. इनकी वजह से स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के मेंबरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं इन लोगों का कहना है कि हमने इस बात की शिकायत कई बार बीएसईएस और प्राइवेट नेटवर्क केबल वालों से की, लेकिन उनका कोई समाधान अभी तक नहीं किया गया.

कॉलोनी में लटक रही BSEL और नेटवर्क केबल की तारें

लोगों को लगता है ये इसका डर

कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट राकेश सक्सेना का कहना है कि इन तारों की वजह से हमें काफी डर लगा रहता है कि कभी यह तारों में चिंगारी की वजह से आग ना लग जाए. इसकी कई बार हमने शिकायत भी की, लेकिन बीएसईएस की तरफ से हर बार रटा हुआ जवाब आता है और कोई सुनवाई नहीं की जाती. हमने इस बात की शिकायत कई बार निगम पार्षद और बीएसईएस कर्मचारियों से भी की है, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता. इसकी वजह से हमें डर लगा रहता है कि कभी कोई आगजनी ना हो जाए और तारों की वजह से अगर कभी कोई हादसा होता है, तो यहां पर दमकल विभाग की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती.


ये भी पढ़ें:-खिड़की एक्सटेंशन: खंभों पर लटके हैं तार, सुध लेने के लिए कोई नहीं तैयार

एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

आरडब्ल्यूए के मेंबरों का कहना है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी प्रशासन लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तो लगा देते हैं, लेकिन काम को कोई ढंग से नहीं करता. इसके लिए उन्होंने कई बार सरकार थी हम एसडीएम को भी पत्र लिखा हैं, लेकिन कोई भी अभी तक सुनवाई नहीं की गई. उनका कहना है कि चांदनी चौक को तो एकदम हाई-फाई बनाया जा रहा है, लेकिन जो पहले से ही वीआईपी इलाका हौज खास है उसकी यह सूरत क्यों नहीं बदलती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.