फंदे से लटकता मिला दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी राजेंद्र अधिकारी का शव, नहीं मिला सुसाइड नोट

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:19 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:48 AM IST

Retired ACP Rajendra Adhikari commits suicide

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी राजेंद्र अधिकारी ने अपने मुनिरका स्थित घर पर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है. उनके शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था जिससे वे काफी परेशान थे.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड एसीपी राजेंद्र अधिकारी ने मुनिरका स्थित अपने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या (Retired ACP Rajendra Adhikari commits suicide) कर ली है. वह 61 साल के थे और पिछले साल ही एसीपी के पद से रिटायर हुए थे. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक में नहीं चल रहा था, जिसके चलते वो डिप्रेशन में थे और अकेलापन महसूस कर रहे थे.

राजेंद्र अधिकारी ने कई पुलिस चौकियों में काम किया, SHO भी रहे, विभिन्न सब-डिवीजन और अन्य पद पर तैनात रहे. इसके बाद उन्हें प्रमोशन देकर एसीपी बनाया गया था. वह पिछले साल सीलमपुर में एसीपी के पद से रिटोयर हुए थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. पत्नी भी सरकारी नौकरी से रिटायर हैं. बड़ा बेटा गूगल में है और शादीशुदा है, जबकि छोटा बेटा सरकारी स्कूल में टीचर है और अभी शादी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: प्रसाद नगर थाने में तैनात एएसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

वहीं रिटायर्ड एसीपी द्वारा सुसाइड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनके रूप में पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस टीम इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

बताते चलें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक मध्य जिले के थाना प्रसाद नगर में तैनात थे. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी. मृतक एएसआई मनोज कुमार कुछ समय से अवसाद में चल रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 24, 2022, 10:48 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.