Cyber Fraud: ऑनलाइन दवा बेचने के बहाने युवक से ठगी, आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:45 PM IST

ऑनलाइन दवा बेचने के बहाने युवक से ठगी

राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे माध्यम से लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. एक गलती और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें.

ऑनलाइन दवा बेचने के बहाने युवक से ठगी

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की साइबर पुलिस टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार आरोपी ऑनलाइन दवा बेचने के बहाने एक युवक से 94 हज़ार रुपए ठगी की. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपित व्यक्ति की पहचान हिमांशु गौतम निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई है. गिरफ्तार खुद को एक फार्मा कंपनी का सदस्य बताकर ऑनलाइन दवाओं की बिक्री के बहाने लोगों से ठगी करता था.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने साइबर पुलिस स्टेशन साकेत में शिकायत दर्ज कराई. बताया कि उसे एक ग्रोवेल लाइफ साइंसेज फार्मा कंपनी से एक संदेश और एक कॉल आया कि उनका अस्पतालों में दवा आपूर्ति का व्यवसाय है. उन्होंने शिकायतकर्ता से फार्मा उत्पाद मंगवाने को कहा कि काफी बातचीत होने के बाद शिकायतकर्ता ने कुछ फार्मा उत्पादों के लिए 94,000 का भुगतान किया, लेकिन उसे कभी वह सामान नहीं मिला. बाद में उसे लगा उसके साथ ठगी हुई है तो उसने साकेत स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजेश कुमार ने साइबर पुलिस इंस्पेक्टर अरुण वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें एसआई विकास सांगवान, एसआई सुनील यादव, हेड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल विनोद और कुलदीप को शामिल किया गया.

ये भी पढ़े: दिल्ली: एएटीएस ने दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया

इस दौरान टीम ने संदेश और फोन कॉल के बारे में काफी गहनता पड़ताल की. इसके माध्यम से आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया था. इसके अलावा जिन वेबसाइट के माध्यम से शिकायतकर्ता ने कथित धन का भुगतान किया था, उसे प्राप्त किया गया. फिर तकनीकी निगरानी के बाद बैंक खातों का विवरण अपवाद में एक मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल की जांच की गई. काफी छानबीन करने के बाद टीम को सफलता हाथ लगी.

आरोपी की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के परमाणु में खोजी गई, तुरंत टीम ने छापेमारी कर हिमांशु गौतम को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, पुलिस पुछताछ में उसने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़े: बिंदापुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 1800 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी: पीपल फॉर एनिमल और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसके तार भारत-पाकिस्तान की सीमा से भी जुड़े हैं. पीपल फॉर एनिमल की मदद से गाजियाबाद पुलिस ने पांच ऐसे बाज बरामद किए हैं, जो पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में पाए जाते हैं. इन बाज का इस्तेमाल पाकिस्तान से भारत में होने वाली गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भी किया जाता है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ा है.

एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक शमीम नाम का व्यक्ति रहता है, वह पक्षियों का तस्कर है और पक्षियों की दलाली करता है. उससे हमने संपर्क किया और हमने बाज की डील की. वहीं, पीपल्स एनिमल संस्था के लोगों ने जब पुलिस को बताया कि इन बाजों की खरीद-फरोख्त गैरकानूनी है और एनिमल प्रोटक्शन एक्ट के तहत यह मामला अपराधिक है.

ये भी पढ़े: द्वारका पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट के चला रहा था मोटरसाइकिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.