बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया लोकसभा क्षेत्र का दौरा, लोगों ने उठाया जलभराव का मुद्दा

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:17 PM IST

BJP MP Ramesh Bidhuri Tour in south delhi Lok Sabha Constituency

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने जलभराव से हो रही समस्याओं को उनके सामने रखा, जिस पर सांसद ने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सेदुल्लाजाब गांव में नाले का जायजा लिया. इस गांव से लगातार शिकायतें आ रहीं थीं कि यहां पर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या हो जाती है, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. सांसद ने वादा किया कि इस समस्या पर अमल किया जाएगा और जल्द से जल्द समस्या को ठीक किया जाएगा.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया लोकसभा क्षेत्र का दौरा

रमेश बिधूड़ी ने बताया कि क्षेत्र में दौरे के दौरान कई समस्याएं सामने आईं. सबसे ज्यादा समस्या साकेत मेट्रो स्टेशन के पास जलजमाव को लेकर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर थोड़ी सी बारिश के बाद पानी भर जाता है. उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही इसका निवारण किया जाएगा और दिल्ली सरकार के आला अधिकारियों से बात की जाएगी. इसके साथ ही PWD विभाग के लोगों से बात की जाएगी कि आखिर यह समस्या क्यों अभी तक ठीक नहीं हो पा रही है.

BJP MP Ramesh Bidhuri Tour in south delhi Lok Sabha Constituency
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया लोकसभा क्षेत्र का दौरा

ये भी पढ़ें: निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहा इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पानी की समस्या तो बड़े-बड़े महानगरों में भी होती है. खासकर महाराष्ट्र में बारिश में बुरा हाल हो जाता है लेकिन कभी-कभार तेज बारिश के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाती और इसको लेकर भी हम अपने MCD के लोगों से बात करेंगे और इसको लेकर जल्द ही इसका निवारण किया जाएगा. इस दौरे में उनके साथ डिप्टी कमिश्नर डॉ सोनल स्वरूप असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा साउथ एमसीडी जोन के चेयरमैन सुभाष बढ़ाना और PWD, हॉर्टिकल्चर, एमसीडी के साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड: दूसरा आरोपी बिल्ला गिरफ्तार, परिवार से फिरौती वसूलना था मकसद

बता दें कि दिल्ली में बारिश होने के बाद कई जगह जलभराव की समस्या हो जाती है और लोग नारकीय जीवन जीने के मजबूर हो जाते हैं. दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच दिल्ली में यह समस्या पिछले 1 महीने से बनी हुई है. जल निकासी को लेकर जो तमाम बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं उन दावों की पोल खुलती दिखाई देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.