चोरी के सामान के साथ दो लूटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2022, 12:04 PM IST

Sarai Rohilla police arrested two robbers

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दो लूटेरे को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने दो मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी और एक चाकू भी बरामद किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सात अपराधिक मामले सुलझाने का दावा किया है.

नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने दो लूटेरे को गिरफ्तार किया है. लूटेरे के पास से दो मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी और एक चाकू बरामद हुआ है. दोनों आरोपी बिना हेलमेट इंद्रलोक इलाके में घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सात आपराधिक मामले सुलझाने का दावा किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम इलाके में रोको-टोको अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी. 9 मई सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे पेट्रोलिंग स्टाफ ने स्कूटी पर दो लड़कों को बिना हेलमेट आते हुए देखा, जो संदिग्ध लग रहे थे. पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे. पेट्रोलिंग स्टाफ ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम दीपांशु उर्फ अमन (22) और मनीष (20) बताया. तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया.

चोरी के सामान के साथ दो लूटेरे गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चाकू 500 रुपये में एक लंबू नाम के शख्स से सदर बाजार इलाके में खरीदा था. आरोपी इसका प्रयोग अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में कर रहे थे. वहीं दूसरे आरोपी मनीष के पास से भी पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किए. आरोपी ने बताया कि उसने दोनों फोन 2000 रुपये में तीन दिन पहले एक शख्स से खरीदे थे और वह इन्हें बेचने वाला था. पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों फोन चोरी के हैं.

फिलहाल पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपांशु उर्फ अमन पर चार अपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है. वहीं दूसरा आरोपी मनीष भी लूट के एक मामले में शामिल पाया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लूट, स्नैचिंग और मोटर व्हीकल एक्ट के सात मामले समझने का पुलिस दावा कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.