मंगोलपुरी में सड़क धंसने से हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर
Updated on: Jan 22, 2023, 10:54 PM IST

मंगोलपुरी में सड़क धंसने से हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दो गंभीर
Updated on: Jan 22, 2023, 10:54 PM IST
बाहरी दिल्ली में मंगोलपुरी के बी ब्लॉक में सड़क धंसने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस कारण एक ट्रक पलट गया और उसमें तीन लोग दब गए. घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया. मंगोलपुरी बी ब्लाक में एक ट्रक सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क धंसने से ट्रक पलट गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभाग भी मौके पर पहुंच गए. तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
मौके पर मौजूद एक दमकलकर्मी ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें रेस्क्यू कर संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो शख्स घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है. ईंट से भरा ट्रक बी ब्लाक में सड़क के किनारे खड़ा था. तभी अचानक सड़क धंस गई और तीन राहगीर इसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाई जिसकी मदद से ट्रक को हटाया गया. इसके बाद ही तीनों घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा सका.
डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, एक शख्स की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. दो अन्य घायलों में एक की पहचान 60 वर्षीय माया देवी और दूसरे की 65 वर्षीय सुखबीर सिंह के तौर पर हुई है. फिलहाल दोनों घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है. जबकि दूसरी ओर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रक धंसने की वजह से इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी. हालांकि समय रहते मौके पर ट्रैफिक एवं स्थानीय पुलिस को यातायात सामान्य करने के लिए खासी मशक्कत जरूर करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः Murder in Delhi: मोबाइल छीनने का किया विरोध तो नाबालिगों ने युवक की गला रेतकर की हत्या
