किराड़ी के प्रेम नगर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:42 PM IST

पानी की समस्या

दिल्ली में फ्री बिजली और पानी के मुद्दे पर सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों तक पानी पहुंचाने में नाकाफी साबित हाे रही है. आलम यह है कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण पानी का संकट शुरू हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर में भी पानी की समस्या से लाेग जूझते नजर आए. स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए अपना रोष जताया. मजबूरन लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.

दरअसल किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रेम नगर में लोग पिछले तीन चार महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. स्थिति यह हो गई है कि स्थानीय लोगों को मजबूरन पानी खरीद कर लाने को मजूबर होना पड़ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन चार महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फ्री पानी का दावा करने वाली दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों तक पानी पहुंचाने में नाकाफी साबित हो रही है.

किराड़ी के प्रेम नगर में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

लोगों ने स्थानीय विधायक पर भी जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. वही स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार और जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि राजधानी दिल्ली में हर बार गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत देखने को मिलती है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.