गणतंत्र दिवस: रोहिणी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया गया देश भक्ति का पाठ

गणतंत्र दिवस: रोहिणी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया गया देश भक्ति का पाठ
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में ध्वजारोहण के साथ-साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली: पूरा देश आज (गुरूवार को) 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में छात्रों को देश भक्ति का भी पाठ पढ़ाया गया है. दरअसल इस बार 26 जनवरी के अवसर पर अग्रसेन कॉलेज में ध्वजारोहण के साथ-साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई विश्वविख्यात और जानें-मानें कवियों ने वीर रस की कविताओं से एक अलग ही समा बांध दिया.
बता दें कि इस समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को भी सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी देशभक्ति और वीर रस की कविताओं ने प्रांगण में मौजूद छात्र-छात्राओं में देशभक्ति का उत्साह भर दिया, जिसके बाद पूरे ऑडिटोरियम में भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो गए. इस मौके पर कवि सम्राट हरिओम पवार ने बताया कि देश के युवा को अपनी संस्कृति और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होना चाहिए.
ये भी पढ़े: Vegetable and Fruit Price in Delhi NCR: दिल्ली में फलों और सब्जियों के दाम, देखें लिस्ट
कॉलेज के चेयरमैन विनीत लोहिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके संस्थान में कवि सम्राट हरिओम पवार को भारतेंदु हरिवंश पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साथ ही कवि सम्मेलन के जरिए अपने विद्यार्थियों में देश प्रेम और अपनी संस्कृति के प्रति युवा वर्ग को जोड़े रखने का काम किया गया है. जाहिर है इस तरह के कार्यक्रम आज के युवा वर्ग के लिए बेहद आवश्यक है ताकि उन्हें देश प्रेम की भावना और भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जा सके.
ये भी पढ़े: 74th Republic Day 2023 : भारतीय फील्ड गन से दी जाएगी सलामी, परेड में हिस्सा लेगी मिस्र की सेना
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वही इस मौके पर कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन किया जा जाएगा. इस दौरान परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी. सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग होगी. वहीं परेड स्थल के आसपास दिल्ली पुलिस के करीब 7 हजार जवान तैनात रहेंगे. कार्यक्रम सुबह 10 बजे ही शुरू होगी.
ये भी पढ़े: गणतंत्र के सारथी: ये लोग बन रहे समाज के लिए उम्मीद की किरण, कोशिश से संवर रही जिंदगियां
