उपराज्यपाल ने कुतुबगढ़ गांव में किसानों को बांटे चंदन के पौधे

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:17 PM IST

चंदन के पौधे

दिल्ली के उपराज्यपाल अलग अलग इलाकों का दौरा कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उपराज्यपाल कुतुबगढ़ पहुंचे. वहां के किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं काे जाना. LG meets farmers in Qutubgarh

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली देहात के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे. शुक्रवार को उपराज्यपाल ने कुतुबगढ़ गांव के किसानों के बीच एक हजार चंदन के पौधाें का वितरण किया (LG distributed sandalwood plants in Qutubgarh). इस दौरान लोगों ने भी अपनी समस्याओं को एलजी के सामने रखी.

शुक्रवार को उपराज्यपाल ने कुतुबगढ़ के ग्रामीण इलाके का दौरा किया. इस अवसर पर उनके साथ सांसद हंसराज हंस, डीएम चेस्टा यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. गांव वालों से बात (LG meets farmers in Qutubgarh)करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि सभी लोग चंदन के पौधे का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि 12 से 15 साल बाद यह चंदन का पौधा 15 लाख रुपए तक का हो जाएगा.

उपराज्यपाल ने कुतुबगढ़ गांव के किसानों को बांटे चंदन के पौधे
राज्यपाल का स्वागत करते अधिकारी
राज्यपाल का स्वागत करते अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः रोहिणी FSL में अब आधुनिक मशीनों से होगी जांच, मात्र 24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

इससे भविष्य में किसी को भी लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उपराज्यपाल ने कहा कि इससे गांव की खुशहाली तरक्की खुद-ब-खुद होगी. इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सांकृतिक कार्यक्रम पेश कर ग्रामीण इलाके की झलक पेश की. बता दें कि उपराज्यपाल दिल्ली के अलग अलग इलाकों का दौरा कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर विशेषरूप से ध्यान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.