सुल्तानपुरी लूट कांड में पुलिस के हाथ खाली, दिनदहाड़े हुई थी लाखों की लूट

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:23 PM IST

Etv Bharat

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्कूटी चालक से दिनदहाड़े 8 लाख रुपए से अधिक की लूट (Sultanpuri broad daylight loot) हुई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की लुटेरों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में दो दिन पहले दिनदहाड़े स्कूटी चालक से हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली (broad daylight loot case police empty handed) हैं. जिले के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा का कहना है कि जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट, स्नैचिंग और तस्करी के मामले में बदमाश गिरफ्तार

लूट के बाद मार्केट में है दहशत का माहौल : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके के जगदम्बा मार्केट में सोमवार को हुई दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. दिल्ली पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और अपने लोकल इनपुट की मदद लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद मार्केट में दहशत का माहौल बना हुआ है. बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा का कहना है कि दिल्ली पुलिस हर स्तर पर तहकीकात कर रही है.

बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था तभी हुई लूट : एडिशनल डीसीपी ने कहा कि जल्द इस मामले में सभी आरोपित दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसके लिए पुलिस की ओर से तमाम संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित हल्दीराम में काम करता है जो प्रताप विहार मंगल बाजार में रहता है. रोजाना की तरह बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहा था तभी कुछ लोग पीछा करते हुए गए और सुल्तानपुरी जगदंबा मार्केट में इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार की मांग है कि अपराधी को पकड़कर उनके पैसे उन्हें दिलाए जाएं.

चाकू दिखाकर लूट को दिए थे अंजाम : बता दें, बीते सोमवार को स्कूटी सवार युवक के पास 8 -10 लाख रुपये थे और वह अपने घर जा रहा था. बदमाशों में उस युवक का पीछा किया और मार्केट में आपसी झड़प के बाद चाकू की नोंक पर युवक से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की तफ्तीश में जुट गई. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर कब तक दिल्ली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें :-सुल्तानपुरी पुलिस टीम ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.