दिल्ली में पत्नी की गला रेतकर हत्या की फिर सोनीपत में जाकर लगा ली फांसी

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:33 AM IST

दिल्ली में पत्नी की गला रेतकर हत्या के बाद पति ने लगा ली फांसी

दिल्ली के बवाना इलाके में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर (wife was strangled to death) दी. कुछ घंटे के बाद हरियाणा के सोनीपत में पति ने भी फांसी लगा ली. मरने वालों की पहचान संजय कुमार और उकसाना के तौर पर हुई. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बवाना थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी (police started investigating) है.

नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद हरियाणा के सोनीपत में जाकर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या (husband hanged self) कर ली. बाहरी उत्तरी जिला पुलिस आयुक्त देवेश कुमार ने बताया बवाना थाना इलाके में बुधवार की देर रात गांव के एक मकान में एक महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली. कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में उपसाना नाम की महिला का शव मिला. कुछ देर बाद जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को मालूम हुआ कि महिला का पति संजय कुमार भी सोनीपत में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया है.

ये भी पढ़ें :- CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को बताया एक्सीडेंट

सुबह हुआ था दोनों में झगड़ा : प्रारंभिक जांच में हत्या का शक संजय पर ही जा रहा है. उकसाना बवाना इलाके में एक किराये के मकान में रहती थी और स्कूल में टीचर के तौर पर काम करती थी. बुधवार की सुबह महिला के पति को उसके साथ देखा गया था. पुलिस ने बताया कि उपसाना और उसके पति संजय का सुबह झगड़ा हुआ था. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि संजय ने ही पत्नी उपसाना की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने सोनीपत जा कर फांसी लगा ली.

सच्चाई पता लगाने के लिए दोनों के परिवारों से पूछताछ : बवाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. दोनों के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है जिससे पता चल सके कि यह मामला पति-पत्नी के बीच के झगड़े का है या फिर वजह कुछ और है.

ये भी पढ़ें :- AIIMS का सर्वर पिछले 11 घंटे से डाउन होने से मरीज परेशान; हैकिंग की आशंका

Last Updated :Nov 24, 2022, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.