वैक्सीनेशन अभियान के लिए संजय गांधी अस्पताल में खास इंतजाम, हेल्थ वर्कर्स ने लगवाया टीका

वैक्सीनेशन अभियान के लिए संजय गांधी अस्पताल में खास इंतजाम, हेल्थ वर्कर्स ने लगवाया टीका
दिल्ली में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इस दौरान मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में भी टीकाकरण को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम देखने को मिले. संजय गांधी अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर को फूलों और गुब्बारों के साथ सजाया गया. चरणबद्ध तरीके से रजिस्ट्रेशन से लेकर फिजिकल वेरिकेशन और फिर वैक्सीन दिए जाने तक हर काउंटर पर खास व्यवस्था दिखाई दी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लंबे समय के इंतज़ार के बाद आखिरकार लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिल गई है. शनिवार 16 जनवरी को सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी कर दी गई. टीकाकरण अभियान के बाद देशभर में लोगों में खुशी का माहौल साफ देखने को मिल रहा है. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद इस टीकाकरण की औपचारिक शुरुआत कर दी गई.
संजय गांधी अस्पताल में खास तैयारियां
देशभर में राष्ट्रीय आपदा बन कर आई कोरोना वायरस के टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद तमाम वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई. दिल्ली में भी सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में भी टीकाकरण को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम देखने को मिले. संजय गांधी अस्पताल में इस दिन को जश्न के रूप में मनाया गया.
संजय गांधी अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर को फूलों और गुब्बारों के साथ सजाया गया. चरणबद्ध तरीके से रजिस्ट्रेशन से लेकर उसकी फिजिकल वेरिकेशन और फिर वैक्सीन दिए जाने तक हर काउंटर पर खास व्यवस्था दिखाई दी. साथ ही टीकाकरण के दौरान वैक्सीन की डोज लेने आए डॉक्टरों में भी जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिला. इसके अलावा टीकाकरण लगवाने आए डॉक्टरों ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है.
अस्पताल में दो वैक्सीनेशन सेंटर
वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नैय्यर ने बताया कि अस्पताल में दो सेंटर बनाए गए, जिसमें से एक की शुरुआत 16 जनवरी को कर दी गई है. चिकित्सा अधीक्षक ने वैक्सीनेशन की शुरुआत पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
साथ ही इमरजेंसी की स्थिति के लिए भी पूरी तैयारियां हैं, और जो भी टीकाकरण के लिए आ रहा है उसको आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन के लिए ठहरना होगा, उसके बाद उसे डिस्चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें दूसरे डोज तक भी उनको लगातार ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा. साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नैय्यर लोगों को संदेश देते हुए कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
लोगों में उत्साह का माहौल
बहरहाल भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. गौरतलब है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां बढ़ चढ़ कर लोग इस टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. साथ ही इस टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लेने आए सभी डॉक्टरों में भी खुशी का माहौल साफ देखने को मिल रहा है.
