यमुना प्राधिकरण में उम्मीदों व उपलब्धियों भरा रहा साल 2022, लाखों लोगों को मिला रोजगार
Published: Jan 1, 2023, 12:23 PM


यमुना प्राधिकरण में उम्मीदों व उपलब्धियों भरा रहा साल 2022, लाखों लोगों को मिला रोजगार
Published: Jan 1, 2023, 12:23 PM
यमुना विकास प्राधिकरण में साल 2022 उम्मीदों और उपलब्धियों से भरा रहा क्योंकि जहां एक तरफ नोएडा में 17 हजार करोड़ का निवेश किया गया, वहीं लाखों लोगों को इससे रोजगार भी प्राप्त हुआ. इसके अलावा यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी भी बनाई जा रही है.
नई दिल्ली/नोएडा: यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) का साल 2022 काफी उपलब्धियों से भरा रहा. इसमें जहां जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी गई, वहीं भारत सरकार से मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा पार्क, फ़िल्म सिटी, नर्सिंग होम, इंस्टीट्यूशनल स्कीम, कॉमर्शियल स्कीम सहित अन्य कई बड़ी योजनाओं को भी शुरू किया गया. साल 2022 में यमुना विकास प्राधिकरण में हजारों करोड़ रुपये का निवेश हुआ. वहीं लाखों लोगों को रोजगार का अवसर भी प्रदान किया गया.
यमुना विकास प्राधिकरण में वर्ष 2022 में जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी गई और उसका काम तेजी से शुरू किया गया. जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू होते ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अन्य कई बड़ी योजनाएं भी लाई गईं, जिनमें भारत सरकार से मेडिकल डिवाइस पार्क योजना को शुरू किया गया, जिसमें मेडिकल डिवाइस पार्क वन पूरा होने के बाद प्राधिकरण ने मेडिकल डिवाइस पार्क-2 योजना शुरू की है. इसके साथ ही डाटा पार्क योजना में भी कई बड़ी कंपनियां रुचि दिखा रही हैं. इन दोनों योजनाओं से यमुना प्राधिकरण में बड़ा निवेश हुआ.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 यमुना प्राधिकरण के लिए उपलब्धियों भरा रहा जिसमें बहुत सारी बड़ी योजनाएं लागू की गईं. इसके साथ ही जो पहले से अलॉटमेंट हुए थे, वह जमीन भी उपलब्ध की गई. वहीं एक हजार इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉट किए गए, जिनमें 17 हजार करोड़ का निवेश आया और 1.79 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हुए. यह सभी आंकड़े आगामी होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले निवेश से अलग हैं.
ये भी पढ़ें: उम्मीदें 2023: G-20 समिट की वजह से दिल्ली को मिलेंगे कई तोहफे
अरुण वीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा यमुना विकास प्राधिकरण को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) के लिए 80 हजार करोड़ का लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य के अनुरूप प्राधिकरण ने 36 हजार करोड़ के निवेश के MoU पर साइन कर लिए हैं. इसके साथ ही प्राधिकरण को और भी भारी निवेश की उम्मीद है. प्राधिकरण की टीम ने जापान और कोरिया सहित कई देशों में जाकर रोड शो किया था, जिसके बाद और भी भारी निवेश आने की उम्मीद है.
सीईओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में बहुत सारी नई योजनाएं भी आई है, जिनमें मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और पॉड टैक्सी जैसी योजनाओं की भी डीपीआर मंजूर हो गई है और इन सब का ग्लोबल टेंडर भी हो गया है. इसके साथ ही होटल, कमर्शियल फुटप्रिंट सहित कई कमर्शियल स्कीम भी प्राधिकरण ने निकाली है.
अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जा रही है, जिसका ग्लोबल टेंडर हो गया है. इसके साथ ही नर्सिंग होम, हॉस्पिटल इंस्टीट्यूशनल कि कई स्कीम जनवरी 2023 तक पूरी हो जाएंगी. 2022 साल यमुना विकास प्राधिकरण के लिए उम्मीदों से भरी रही जिसमें प्राधिकरण में भारी निवेश हुआ और लाखों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए गए. आगे भी प्राधिकरण को ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के लिए भारी निवेश की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: नए साल में होने जा रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे असर
