एनसीआर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर नोएडा से गिरफ्तार, बाल अपचारी हिरासत में

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:12 AM IST

Noida police arrested clever thief

दिल्ली-एनसीआर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार (Noida police arrested clever thief) किया है. उसका सहयोग करने वाले बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से चोरी के वाहन बरामद हुए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार (Noida police arrested clever thief) किया है, जो अपने सहयोगी बाल अपचारी के साथ मिलकर नोएडा, दिल्ली, हरियाणा में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता (clever thief executed theft incident in NCR) था. पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है. नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस ने इलाके के मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का तीन वाहन बरामद किया है. ये वाहन दिल्ली, हरियाणा और नोएडा से चोरी किए गए थे.

आरोपी की पहचान नरेश कुमार (26) के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ के टप्पल का रहने वाला है. आरोपी अपने साथ बाल अपचारी को रखता था ताकि लोगों को उसके ऊपर शक न हो. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंदित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आदार पर जेल भेज दिया है. वहीं बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है.

गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी के कब्जे से नोएडा से चोरी की स्कूटी, दिल्ली से चोरी एक मोटरसाइकिल और हरियाणा से चोरी एक ऑटो बरामद हुआ है. इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान का कहना है कि बाल अपचारी इससे पूर्व दिल्ली में चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. वहीं दोनों ही आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं और काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त व बाल संरक्षण में लिया गया बाल अपचारी ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: वजीराबाद में गार्ड को गोली मारकर ATM कैश वैन से लाखों की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.