मैदान गढ़ी पुलिस ने दुकान में सेंधमारी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 12:05 PM IST

delhi crime news

दिल्ली पुलिस ने दुकान में सेंधमारी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एक मामला वसंत कुंज नॉर्थ थाने में पहले से ही दर्ज है.

सेंधमारी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी पुलिस ने एक दुकान में सेंधमारी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दुकान से चुराए गए 37 सिगरेट के पैकेट, चॉकलेट के तीन पैकेट, एनर्जी ड्रिंक, जूस के पैकेट और अपराध में इस्तेमाल एक कार को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वरुण तंवर निवासी फतेहपुर बेरी भाटी खुर्द दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक मामला वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 30 जनवरी को बाल्मीकि बस्ती डेरा मोड़ दिल्ली निवासी एक शिकायतकर्ता ने मैदान गढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी एक पेट्रोल पंप के पास किराने की दुकान है. मेरे दुकान से सिगरेट के पैकेट, चॉकलेट, रेड बुल और दूध के पैकेट चोरी हो गए हैं. इस संबंध में मैदान गढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas controversy: BJP विधायक ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, बोले- स्वामी प्रसाद को फांसी हो

पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कैमरे की जांच की. आरोपियों द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की भी जांच की गई. जेल जमानत के साथ पैरोल पर छूटे अपराधियों की भी सूची प्राप्त की गई. उन अपराधियों के बारे में कोई सुराग पाने के लिए पूरी तरह से स्कैन किया गया जो इस प्रकार की गतिविधि में शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुए. पुलिस को सफलता तब हाथ लगी जब एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी वरुण तवर को गिरफ्तार किया गया. उसने उपरोक्त मामले में वारदात को कबूल किया. उसकी निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक कार और चोरी किए गए सामान बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी वरुण तंवर ने बताया कि वह दूसरे आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें : यह मकान बिकाऊ है... गाजियाबाद में दबंगों से परेशान परिवार ने घर पर लगाया पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.