ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिए ठंड को लेकर शहर में अलाव जलाने और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:28 AM IST

Greater Noida Authority

कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने शहर में और जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही लोगों की शिकायतों को जल्द निस्तारित करने के भी निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में और जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश (Greater Noida Authority gave instructions) दिए हैं. किसानों को आबादी के भूखंडों का लीज प्लान में देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शीघ्र जारी करने और अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Greater Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) मंगलवार को जनसुनवाई कर रहीं थीं. फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा (Federation of RWA Greater Noida) के पदाधिकारियों ने सीईओ से शहर में और जगहों पर अलाव जलाने की मांग की. सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरत के हिसाब से और जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए. इस दौरान किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायतें भी आईं, जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

रितु माहेश्वरी ने कहा कि जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों पर जरूर कार्रवाई करें. उन्होंने सभी एसीईओ को सप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने को कहा. बिसरख, पतवाड़ी सहित आसपास के एरिया में अतिक्रमण होने की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल अभियान चलाने के निर्देश दिए. सीईओ ने परियोजना विभाग को खैरपुर गुर्जर गांव को 80 मीटर रोड से जोड़ने के लिए रोड का निर्माण कराने के निर्देष दिए. सूरजपुर गांव में जलापूर्ति, सीवर, नाली, आंबेडकर भवन के मरम्मतीकरण आदि कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए हैं.

रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी टूटी सड़कों को जल्द रिपेयर कराने के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान एसीईओ अमनदीप डुली व आनंद वर्धन, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के तापमान में मामूली सुधार, सर्द हवाओं के साथ धुंध ने बढ़ाई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.