गांव के दबंगों के डर से नाबालिग बेटियों की छूटी पढ़ाई, पीड़ित परिवार ने वीडियो जारी कर न्याय की लगाई गुहार

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 2:08 PM IST

गांव के दबंगों के डर से नाबालिग बेटियों की छूटी पढ़ाई

मौजूदा हुकूमत का नारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' है लेकिन भारत में आज भी कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां बेटियों को पढ़ने की तो दूर की बात है घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है. ऐसी ही एक घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर की है, जहां बेटियां पढ़ना चाहती हैं लेकिन कुछ दबंग गांव वाले इसमें बाधा डाल रहे हैं. पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

पीड़ित परिवार ने वीडियो जारी कर न्याय की लगाई गुहार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों से एक परिवार काफी डरा हुआ है, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी तीन बेटियों को कॉलेज जाने से रोक लिया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते उनकी बेटियों के साथ कभी भी आपराधिक घटना हो सकती है. आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जिनके डर की वजह से परिवार ने बेटियों की पढ़ाई बीच में ही रोक दी है और उनको स्कूल जाने से मना कर दिया है.

दरअसल दनकौर थाना क्षेत्र के गांव में पीड़ित परिवार की पांच बेटियां 8 जनवरी को गांव के ही साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गईं थी. तभी गांव के दबंगों ने उनके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने बताया कि इस घटना में दो बहनों को चोट आई है, जिसके बाद उनका दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों तक इलाज हुआ. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत दनकौर पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में कार्रवाई की, जिसकी वजह से आरोपी 2 दिन बाद ही जेल से छूट कर वापस आ गए.

जेल से छूटकर आए आरोपियों ने पीड़ित परिवार को दी धमकी

पीड़ित परिवार ने बताया कि जेल भेजे गए दो आरोपी दो दिन बाद ही जेल से छूटकर आ गए, जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी, साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी बहन बेटियों के लिए अभद्र भाषा लिखकर उनको बदनाम करने की भी कोशिश की. आरोपियों के द्वारा दोबारा ऐसी घटना को अंजाम देने की धमकी के बाद परिवार के लोग सहमे हुए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी दो बेटियां कक्षा 11 में जबकि एक बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है. यह बेटियां गांव से 4 किलोमीटर दूर दूसरे गांव के इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं.

दबंगों के डर से कॉलेज जाने से बेटियों को रोका

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 3 बेटियां पढ़ाई के लिए गांव से 4 किलोमीटर दूर दूसरे गांव के इंटर कॉलेज में जाती हैं. दबंग भी उसी गांव के हैं. जेल से छूटकर आने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है, जिसके कारण पीड़ित परिवार डरा हुआ है और उसने बेटियों को कॉलेज जाने से रोक लिया है. दबंगों के कारण बेटियों की पढ़ाई बीच में ही छूट गई है.

दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को जेल भेज दिया, जिसके बाद आरोपियों को जिला न्यायालय से जमानत मिल गई, जिसके बाद आरोपियों ने गांव में आकर सोशल मीडिया पर अभद्रता की. पीड़ित परिवार ने दोबारा दनकौर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब फिर उन्हें जमानत मिल चुकी है और वो जेल से बाहर आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.