बेगमपुर पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:45 AM IST

delhi news

दिल्ली की बेगमपुर पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा की शराब को दिल्ली में लाकर बेच रही थी. महिला के कब्जे से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस का नशे के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अपराधियों को उसकी असली जगह पहुंचाने का काम कर रही है. इसी फेहरिस्त में बेगमपुर पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा की शराब को दिल्ली में लाकर अवैध रूप से बेच रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से सौ अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. आरोपी महिला की पहचान सीमा के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते रविवार साढ़े आठ बजे कॉन्स्टेबल विक्रम ऑपरेशन पराक्रम के तहत इलाके में गश्त कर रहा था. गश्त के दौरान जब वह राजीव नगर स्थित इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल पहुंचा तो उसने देखा कि एक महिला सिर पर भारी प्लास्टिक की बोरी ले जा रही थी. महिला की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोका. पुलिस ने प्लास्टिक की बोरी के बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. इसकी जानकारी पुलिस थाने से साझा की गई, जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल सुनीता के साथ अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने प्लास्टिक की बोरी की जांच की तो उसमें 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ महिला को किया गिरफ्तार

जिले के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि हाल ही में उत्तरी दिल्ली की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी, जिसे हरियाणा से दिल्ली बेचने के लिए लाया गया था. पुलिस टीम ने इस खेप के साथ आरोपी महिला नसीमा उर्फ नास्सो को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि यह 30 कार्टून हरियाणा से लाए गए थे, जिसमें देसी शराब को अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: कालकाजी में 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.