दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में उर्स कैम्प का आयोजन, 80 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:35 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में 811वें उर्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आनेवाले लोगों की सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार ने तमाम तैयारियां की हैं. दिल्ली सरकार ने उर्स कैंप में आने वाले लोगों के लिए टेंट, चिकित्सा, पीने के पानी, खाना बनाने के लिए गैस और बसों आदि की व्यवस्था करते हुए पूरी तरह से सुविधाएं मुहैया कराई है.

दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में उर्स कैम्प का आयोजन

नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में कोरोना महामारी के कारण दो साल लंबे इंतजार के बाद 811वें उर्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उर्स कैंप का आयोजन 15 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक होगा. उर्स कैम्प में देश के अलग-अलग राज्यों से 80,000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे, जिनके लिए दिल्ली सरकार की ओर से सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है.

उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइल ने बताया कि बीते दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से उर्स कैंप का आयोजन नहीं किया जा सका. इसबार 811वें उर्स कैंप का आयोजन बुराड़ी ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है. दिल्ली सरकार ने उर्स कैंप में आने वाले लोगों के लिए टेंट, चिकित्सा, पीने के पानी, खाना बनाने के लिए गैस और बसों आदि की व्यवस्था करते हुए पूरी तरह से सुविधाएं मुहैया कराई है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

बुराड़ी ग्राउंड में देश के अलग अलग राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, असम और पंजाब आदि से 80000 यात्री उर्स कैम्प में शिरकत करेंगे, जिनके लिए उर्स कमेटी की ओर से अस्पताल, रसोई, दवाइयों, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ-साथ सिक्योरिटी की व्यवस्था भी कराई गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. 21 तारीख को उर्स कैंप के उद्घाटन में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और खाद्य मंत्री इमरान हुसैन भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः फीस नहीं चुकाने पर स्टूडेंट्स को सत्र के बीच में परीक्षा देने से नहीं रोक सकते: दिल्ली हाईकोर्ट

उर्स कैंप में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से खाना बनाने के लिए गैस की व्यवस्था कराई गई है. पहले मिट्टी के तेल से जलाए जाने वाले स्टोव का प्रयोग किया जाता था, जिससे हादसे होते थे. इस बार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उर्स यात्री दिल्ली के अलग-अलग तीन मजारों निजामुद्दीन दरगाह और महरौली दरगाह पर दर्शन करेंगे. उनके लिए दिल्ली सरकार की ओर से बस की सुविधा भी दी गई है.

ये भी पढे़ंः जेवर एयरपोर्ट की कंस्ट्रक्शन साइट पर सिलेंडर ब्लास्ट, 9 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.