वजीराबाद में गनमैन की हत्या कर 10.76 लाख लूटने वाले की हुई पहचान, पुलिस ने जारी किया स्केच

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:51 PM IST

17484133

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में एटीएम कैश वैन के गार्ड की हत्या और 10.76 लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. वह पहले से ही बीसी घोषित है.

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में एटीएम कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 10.76 लाख रुपए लूटने वाले आरोपी का पुलिस ने स्केच जारी किया है. बता दें, 10 जनवरी की शाम एटीएम कैश वैन पर तैनात गनमैन उदय पाल की हत्या कर बदमाश ने 10.76 लाख रुपए लूट लिया था. इस संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. अब पुलिस ने आरोपी को पहचानने का दावा किया है. साथ ही, उसका स्केच भी जारी किया है.

इस मामले की पड़ताल कर रही जांच टीम का दावा है कि आरोपी 10 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. इसे पुलिस टीम ने लूट और अन्य मामलों में गिरफ्तार किया था. आरोपी ने जेल से बाहर आने के 10 दिन बाद ही गनमैन की हत्या कर 10.76 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की कई एजेंसियां घटनास्थल के आसपास साक्ष्य जुटाने में लगी थी.

इसमें यह बात सामने आई है कि आरोपी वजीराबाद मेन रोड पर मदर डेरी के पास लाखों रुपए से भरे बैग को खोल रहा था. उसी दौरान इलाके के नशेड़ी जब उसके पास पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें भी पिस्टल दिखाकर दूर रहने की धमकी दी. उसने बताया कि वह सुल्तानपुरी इलाके का बीसी है. उन दोनों चश्मदीद के अनुसार आरोपी ऑटो में बैठकर वहां से चला गया, जिनकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस स्कैच को तैयार कर घटनास्थल वाले एटीएम पर ही चिपकाया है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ेंः मधु विहार: किशोर की चाकू गोदकर हत्या, गांजा बेचने से किया था इनकार

अब पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अकेले ही लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन इसके और भी साथी हैं, जिन्होंने इस योजना को तैयार किया है. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने इलाके में रेकी की. तभी आसानी से अकेला आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना के चार दिन बाद उत्तरी जिला पुलिस वजीराबाद इलाके में हुई लूट और हत्या के मामले में आरोपी का स्केच जारी कर जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कैश वैन गार्ड की हत्या मामले में नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.