शरारती तत्वों ने बेजुबानों के साथ की क्रूरता, शिकायत के बाद भी पुलिस बनी मूकदर्शक

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:45 PM IST

cruelty-to-dog-in-jahangirpuri delhi

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कुछ शरारती तत्वों का क्रूर चेहरा सामने आया है.कुछ शरारती तत्व ने बेसहारा डॉग्स को पूंछ से पकड़कर हवा में घुमाकर दीवार में पटक रहे हैं. वहीं, जब एक समाजसेवी ने इसका विरोध किया तो, उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. शिकायत के बाद भी जहांगीरपुरी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में डबल E ब्लॉक की DDA मार्केट के अंदर शरारती तत्वों का आतंक इस कदर है कि इंसान तो क्या जानवरों को भी आहत करने से नहीं चूकते. कुछ शरारती तत्वों ने बेसहारा डॉग्स कुत्तों को पूंछ से पकड़कर हवा में घुमाकर दीवार में दे मारा. इसका विरोध एक समाजसेवी ने किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. शिकायत जहांगीरपुरी थाना में दी गई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके के अंतर्गत डबल ई ब्लॉक कि डीडीए मार्केट में हर रोज दिन ढलते ही शरारती तत्व नशे में चूर लोगों के साथ मारपीट करते हैं. कभी चैन स्नैचिग जेसी वारदात को अंजाम देते हैं, तो कभी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. वहीं, अब शरारती तत्वों ने इस कदर आतंक मचाया कि बेजुबान डॉग्स को भी मारना शुरू कर दिया है.

शरारती तत्वों ने कुत्ते के साथ की क्रूरता

गाजियाबादः पशु व्यापारी के साथ लाखों की लूट

इस बात का विरोध वहां खड़े समाजसेवी विनीत महेश गौतम ने किया, तो उन बदमाशों ने गाली-गलौच व मारपीट की. यहां तक की जान से मारने की धमकी दे डाली. मामले की जानकारी समाजसेवी विनीत गौतम ने जहांगीरपुरी थाना पुलिस को दी, लेकिन शरारती तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस का ढीला रवैया देखने को मिल रहा है. समाजसेवी को जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ऐनिमल एक्ट के तहत भी कोई FIR दर्ज नही की है.

गाजियाबाद: पेठे के कारखाने में गिर गई दीवार, 1 की मौत, 2 घायल

इस घटना के बाद डीडीए मार्केट के दुकानदार डरे हुए हैं. उनका कहना है कि हर रोज कुछ शरारती तत्व चाकू, पिस्टल दिखाकर डराते धमकाते हैं. उनके साथ मारपीट भी करते हैं. यहां पर पुलिस की कोई पेट्रोलिंग नहीं होती. शिकायत देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. वहीं, बेजुबानों को बेरहमी से मारने के बाद भी पुलिस ने उनके ऊपर कोई भी ऐनिमल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई नहीं की. हालांकि, पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी है.

अब समाजसेवी विनीत महेश गौतम को जान से मारने की धमकी देने के बाद भी पुलिस शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई शरारती तत्वों पर नहीं कर रही है. फिलहाल मार्केट के तमाम दुकानदारों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस का यह ढीला रवैया कहीं ना कहीं इन शरारती तत्वों को बड़ी अपराधिक ना घटना को अंजाम देने में उनका मनोबल बढ़ा रहा है. एनिमल एक्ट के तहत भी पुलिस कोई कार्रवाई इन शरारती तत्वों पर नही कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.