Delhi MCD Election: टीवी डिबेट के बाद आपस में भिड़े भाजपा और आप के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:43 AM IST

Etv Bharat

दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 में एक टीवी डिबेट के बाद (Fight after TV debate) बीजेपी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 में एक टीवी डिबेट के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिपिन बिहारी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि शनिवार को एक निजी चैनल के डिबेट शो (Fight after TV debate) के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार और उनके भाई, रिश्तेदारों और समर्थकों ने उनके बेटे और समर्थकों के साथ मारपीट की. उन्होंने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस मामले की शिकायत उनकी तरफ से पांडव नगर थाना में दर्ज कराई गई है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

टीवी डिबेट के बाद भिड़े भाजपा और आप के समर्थक
बिपिन बिहारी सिंह का कहना है कि उनकी मांग है कि पुलिस देवेंद्र कुमार उनके भाई, रिश्तेदारों और समर्थकों को तुरंत गिरफ्तार करें, जो मारपीट में शामिल थे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह पांडव नगर थाने के बाहर प्रदर्शन करेंगे. बिपिन बिहारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह बौखला गई है. उसे हार का डर सता रहा है, इसलिए उसके नेता शर्मनाक हरकत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MCD Election_ सुपर संडे को 14 रोड शो के साथ BJP ने झोंकी पूरी ताकत, निरहुआ को देखने के लिए उमड़ी भीड़

वहीं इस पूरे मामले में आप नेता देवेंद्र कुमार की तरफ से भी पांडव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. देवेंद्र कुमार का आरोप है कि बिपिन बिहारी के समर्थकों ने उनके बेटी और समर्थकों के साथ मारपीट की. उन्होंने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आधिकारिक रुप से कुछ भी बोलने से बच रहें है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो इन लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.