Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष
Published: Jan 18, 2023, 6:27 PM


Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष
Published: Jan 18, 2023, 6:27 PM
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के जाने-माने ओलंपियन रेसलर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला रेसलरों ने अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. कहा है कि फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के जाने-माने ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खिलाड़ियों ने सिंह को हटाने की मांग की है. रेसलर विनेश फोगट ने उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है.
विनेश ने कहा कि पता नहीं अध्यक्ष ने खुद कितनी लड़कियों का यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जो लड़कियां बैठी हैं, उनमें से एक-दो के साथ ऐसी घटना हुई है. आज मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. कल पता नहीं मेरी लाइफ रहेगी या नहीं. खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलों के लिए तैयारी करता है, लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे तो मनोबल टूट जाता है. लेकिन अब हम नही झुकेंगे. अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.
हमें धमकाया जा रहा हैः विनेश फोगट ने कहा कि फेडरेशन हमारे निजी जीवन में भी दखल देते हैं और हमें परेशान करते हैं. वे हमारा शोषण कर रहे हैं. जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था. पहलवानों का कहना है कि जबसे हमने आवाज उठाई है, हमें धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे 'खोटा सिक्का' कहा. डब्ल्यूएफआई ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. मैं हर दिन अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचती थी. उन्होंने कहा कि अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो जिम्मेदारी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की होगी.
-
अभी जंतर मंतर जाकर देश की चैंपियन #Wrestlers से मिली। उन्होंने हमारे तिरंगे की शान बढ़ाई है। बड़े दुख की बात है कि उन्हें आज इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठना पड़ रहा है। हम मज़बूती से उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाएँगे। pic.twitter.com/XAPYOu8qLN
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 18, 2023
बदलाव होना चाहिए: बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रबंधन में बदलाव किया जाए. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमारा समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कैसा अध्यक्ष है जो खिलाड़ियों को गाली देता है. उन्होंने कहा कि हमें जो पैसा स्पॉन्सर से मिलता है, वह पैसा फेडरेशन खा जाता है. वहीं, रियो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले साक्षी मलिक ने कहा कि हम पर दबाव बनाया जा रहा है. जल्द ही बलदाव होना चाहिए.
-
खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलो के लिए तैयारी करता है लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है।लेकिन अब हम नही झुकेंगे।अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।#BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @narendramodi @AmitShah
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 18, 2023
महिला आयोग की अध्यक्ष भी समर्थन में आईंः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि देश का नाम रौशन करने वाले ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया धरना करने पे मजबूर हैं. उनका कहना है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और कोच खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं. मामले की जांच के लिए स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं.
ये भी पढ़ेंः Plane emergency gate opened : तेजस्वी के बचाव में सिंधिया, बोले - 'गलती से खुला था विमान का दरवाजा, कांग्रेस बिफरी
