नोएडा स्टेडियम से शुरू हुई रन फ़ॉर जी 20, शहरवासियों ने दिखाई एकजुटता

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 5:20 PM IST

नोएडा स्टेडियम से शुरू हुई रन फ़ॉर जी 20

शनिवार सुबह नोएडा स्टेडियम से रन फार जी-20 वॉकथॉन आयोजन किया गया है. करीब 3 किलोमीटर लंबी इस वॉकथॉन को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

नोएडा स्टेडियम से शुरू हुई रन फ़ॉर जी 20

नई दिल्ली/नोएडा: जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार व सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार सुबह आठ बजे सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से रन फार जी-20 वॉकथॉन आयोजित हुई. जिसे मेरठ मंडल की मंडल आयुक्त ने हरी झंडी दिखाई. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी-20 वॉकथॉन को शनिवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई. बता दें कि इस दौड़ में नोएडा के तमाम आला अधिकारी, संभ्रांत नागरिक, उद्योगपति समेत हजारों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. रन फॉर जी 20 के तहत ऐसी ही वॉकथॉन का आयोजन आगरा, वाराणसी और लखनऊ में भी किया गया.

नोएडा स्टेडियम में हुई वॉकथॉन जी 20: उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही नोएडा में भी आज वॉकथॉन जी 20 का आयोजन नोएडा के सेक्टर 21A स्थित स्टेडियम में किया गया. जहां सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही उद्योगपति, आरडब्लूए, संभ्रांत नागरिक सहित हजारों की संख्या में स्कूली छात्र शामिल हुए. नोएडा के स्टेडियम से यह वॉकथॉन शुरू होकर सेक्टर 12 /22 चौराहे से होते हुए स्टेडियम चौराहा और 21/25 सेक्टर से होते हुए स्टेडियम के गेट नंबर 4 पर संपन्न हुई. जी-20 की वॉकथॉन करीब 3 किलोमीटर लंबी रही. इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा बेहद उत्साह दिखाया गया.

ये भी पढ़े: यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जून तक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

G20 वॉकथॉन को लेकर गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि जी-20 बैठक में गौतम बुध नगर का नाम होना एक गर्व की बात है. बैठक में देश-विदेश के लोग शामिल होंगे और वहां गौतम बुद्ध नगर जनपद की उपस्थिति एक सम्मान की बात है. हम सभ्यता और संस्कृति को बेहतर तरीके से समझने और प्रस्तुत करने का काम जी-20 बैठक में करेंगे. जी-20 बैठक से पूर्व लोग अपना उत्साह और सहयोग पूरी गर्मजोशी के साथ दे रहे हैं. जिसे लेकर यह वॉकथॉन का आयोजन आज किया गया है.

ये भी पढ़े: Delhi NCR Pollution: हवा की सेहत में सुधार, AQI आया 200 के नीचे

Last Updated :Jan 21, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.