दिल्ली: आज से गूगल मैप पर दिखेगी बसों की LIVE लोकेशन, ऐसे करें चेक

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 12:33 PM IST

गूगल मैप पर लाइव हैं बसें

बसों के लिए दिल्ली वालों का लंबा इंतजार अब खत्म हो जाएगा. गूगल मैप पर एक सुविधा शुरू की गई है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी बस का रियल टाइम स्टेटस जान सकता है. दिल्लीवासी आज से गूगल पर बसों की लाइव लोकेश देख सकेंगे, क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया और लोगों के लिए यह कितना फायदेमंद होगा, इसको लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से खास बातचीत की.

नई दिल्ली: आज से दिल्लीवासी गूगल पर बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे. बता दें, लाखों दिल्ली वाले हर दिन बस की यात्रा करते हैं. इस यात्रा में उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है, बसों का इंतजार. क्योंकि यह नहीं पता होता कि जिस बस से उन्हें जाना है, उस नंबर की बस अभी कहां है और कितनी देर में उनके स्टॉप पर आएगी. लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने गूगल से हाथ मिलाया है.

गूगल के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था विकसित की गई है, जिसके जरिए गूगल मैप पर कोई भी व्यक्ति किसी भी बस स्टॉप पर बैठा हुआ अपनी जरूरत वाले नंबर की बस की लोकेशन जान सकता है. यह भी पता कर सकता है कि उसकी बस कितनी देर में वहां पर पहुंचेगी और कितनी देर में उस व्यक्ति को उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी.

गूगल मैप पर लाइव हैं बसें

ईटीवी भारत से खास बातचीत में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस व्यवस्था की जानकारी दी. कैलाश गहलोत ने आज ही इसे लॉन्च भी किया है. उन्होंने बताया कि अब गूगल मैप पर दिल्ली के सभी बस स्टॉप देख सकते हैं और उस बस स्टॉप पर क्लिक करते हैं यह भी पता चल जाएगा है कि कौन सी बसें वहां से गुजरती हैं और उनमें से कौन सी बस अभी कहां है.बस का लाइव लोकेशन जानने की प्रक्रिया को समझाने के लिए कैलाश गहलोत ने अपने मोबाइल पर गूगल मैप ओपन किया उसमें जो बस स्टॉप दिखा उस पर क्लिक किया. वह बस स्टॉप था अमीर खुसरो पार्क. इसके बाद, उस बस स्टॉप से गुजरने वाली कई बसें दिखने लगीं. उनमें से जिस बस नंबर पर कैलाश गहलोत ने क्लिक किया, वह 405 नंबर की बस थी.

गूगल मैप पर DTC बसें
गूगल मैप पर DTC बसें


ये भी पढ़ें- ऑनलाइन बनेंगे DTC बसों के पास, परिवहन मंत्री ने किया सुविधा का शुभारंभ


405 नंबर की वह बस 4:35 में अमीर खुसरो पार्क से आगे बढ़ी थी और उसे 4:40 में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचना था. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से हमारी बातचीत के दौरान ही बस ने कुछ किलोमीटर का फासला तय कर लिया और इसे गूगल मैप पर स्पष्ट देखा जा सकता था. मैप पर बस आगे बढ़ती हुई भी देखी जा सकती थी और अगले स्टॉप पर पहुंचने का समय भी.


ये भी पढ़ें- डीटीसी के बेड़े में 300 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों को शामिल करने की मंजूरी


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि 2018 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. अब तक 3 हजार क्लस्टर बसें गूगल मैप के साथ इंटीग्रेट की गई हैं और डीटीसी की 3700 बसें आने वाले महीनों में इससे जुड़ जाएंगी. गूगल मैप के अलावा परिवहन से जुड़े दिल्ली सरकार के वन-ऐप के जरिए भी यह पूरी जानकारी ली जा सकती है. ऐप पर भी बसों का लाइव स्टेटस दिखेगा.

Last Updated :Jul 15, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.