बुलेट ट्रेन का काम कहां तक पहुंचा, रेल नेटवर्क से कब तक जुड़ेगा पूरा भारत, जानिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 3:54 PM IST

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निर्माण प्रक्रिया (bullet train project in india) के बार में बताया. साथ ही कहा कि 15 अगस्त 2023 तक पूरे देश को रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही देशवासियों से बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूरा करने के लिए रेलवे की ओर से तेजी से काम करते हुए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सूरत में छह पिलर की कास्टिंग की जा चुकी है. वापी तक जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है.

अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देशवासियों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि बुलेट ट्रेन के लिए निर्माण का कार्य (bullet train project in india) शुरू हो गया है. सूरत में छह पिलर की कास्टिंग भी कर दी गई है. इसके साथ ही एशिया की सबसे बड़ी जिओटेक्निकल लैबोरेटरी भी बनाई गई है. इसके अलावा गुजरात के वापी तक जमीन का भी अधिग्रहण कर लिया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन भारत का सपना है वह जल्द पूरा होगा.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत

PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को भारत के रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टनल, ब्रिज पर काम किया जा रहा है, इसमें तकनीकी चुनौतियां भी है लेकिन इंजीनियर बेहतरीन तरीके से इस परियोजना को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि कश्मीर के बारामुला को जम्मू से ट्रेन के जरिए जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस दौरान उम्मीद जताई कि 2024 से पहले इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा.


PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन


वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य दिया है कि 15 अगस्त 2023 तक 75 ट्रेनें देश के कोने-कोने को जोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर हम सभी तेज़ी से काम कर रहे हैं.

बता दें कि केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का जायजा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई सौगात दी. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए ऑटोमेटिक व्हीलचेयर, आईआरसीटीसी कैफे आदि शामिल है. वहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों से स्टेशन और ट्रेन में साफ - सफाई के बारे में पूछा. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दी.

Last Updated :Sep 17, 2021, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.