धक्का देकर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 8:41 PM IST

d

नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को धक्का देकर उसका मोबाइल चुरा लेता हैं. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

चोरी करने वाले गैंग के बारे में जानकारी देते एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने ऐसे चोर व लूटेरों के गैंग का खुलासा किया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को धक्का देकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने इस गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से पांच चोर हैं. ये मोबाइल चोरी करते थे. वहीं, छठा आरोपी चोरी के मोबाइल को बेचने का काम करता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल बरामद किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला से सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास चोरी और लूट के मोबाइल के साथ ही चाकू और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को धक्का देकर करते थे मोबाइल चोरी

आरोपियों में से एक आरोपी भोले-भाले लोगो से टकराकर उससे बहस करता और और उसका एक अन्य साथी मौका पाकर उस व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लेता है. चोरी करने के बाद वह पास में ही खड़े अपने तीसरे साथी को मोबाइल पकड़ा देता, जो मोबाइल लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाता है. यदि व्यक्ति को चोरी करने वाले व धक्का देने वाले व्यक्ति पर शक होता तो दोनों अपनी तलाशी दिलवा देते हैं, परन्तु उनके पास से कोई मोबाइल बरामद नहीं होता है.

मोबाईल बेचने का तरीका

मोबाइल चोरी करने के बाद आरोपी उसे सेक्टर 8 नोएडा में स्थित तनु टेलीकॉम के मालिक और आरोपी सुनील पुत्र धर्मपाल को बेच देते हैं. तथा कुछ मोबाइलों के पार्ट के साथ छेड़छाड़ कर बिहार में ले जाकर या फिर अन्य अपने जानने वाले व्यक्तियों को बेच देते हैं. यह लोग नोएडा के सेक्टर 24, सेक्टर 20, सेक्टर 18, सेक्टर 12, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 39, सेक्टर 49 व दिल्ली में मयूर विहार, अशोक नगर तथा थाना फेस - 1 क्षेत्र में ग्राम हरौला से मोबाइल चोरी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे वाहन, पांच गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठ कर चोरी किए गए मोबाइल को बेचने के लिए आ रहे थे. इसके बाद थाना फेस 1की पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशादेही पर इनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि ये सभी मोबाइल सेक्टर 8 नोएडा में स्थित तनु टेलीकॉम को सस्ते दामो में बेचते हैं, जिसके बाद तनु टेलीकॉम के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में छात्रा को टक्कर मारने वाला कार चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.