एमसीडी मेयर चुनाव : Live Update
Updated on: Jan 24, 2023, 2:28 PM IST

एमसीडी मेयर चुनाव : Live Update
Updated on: Jan 24, 2023, 2:28 PM IST
14:28 January 24
13:52 January 24
एमसीडी में 249 पार्षदों की शपथ ग्रहण के साथ नॉमिनेट पार्षदों की शपथ ग्रहण भी हुई पूरी.
13:43 January 24
वार्ड 202 से बीजेपी पार्षद राम किशोर शर्मा ने शपथ लेने के बाद लगाया बागेश्वर धाम जय का नारा
13:40 January 24
डेढ़ बजे तक 160 पार्षदों ने ली शपथ
मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक 160 निर्वाचित पार्षद एमसीडी हेडक्वार्टर सिविक सेंटर में शपथ ले चुके हैं. अन्य पार्षदों का शपथ ग्रहण जारी है. शपथ पूरा होने के बाद मेयर चुनाव होगा.
13:35 January 24
कांग्रेस से पार्षद अरीबा खान ने अंग्रेजी में ली शपथ
13:04 January 24
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने पार्षद पद की शपथ ग्रहण की.
13:04 January 24
दूसरी बार चुनाव जीत कर आए पूर्ववर्ती उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रहे राजा इकबाल सिंह ने पंजाबी में शपथ ग्रहण किया.
12:43 January 24
भाजपा सांसद की लोगों से अपली..
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सभी पार्षदों से अपील की है कि बीजेपी के मेयर चुनाव को वोट करें.
12:40 January 24
मेयर किसी का भी क्यों न बने, दिल्ली के लिए काम करे
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि मैं चाहता हूं कि शांति पूर्ण तरीके से एमसीडी चुनाव संपन्न चुनाव हों. एमसीडी में किसी का भी मेयर क्यों न बने, वो दिल्ली की जनता के लिए काम करे.
12:37 January 24
आप की मेयर पद की उम्मीदवार और पार्षद डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने ली शपथ.
12:34 January 24
वार्ड नंबर के हिसाब से पार्षदों की शपथ हो रही है.
12:32 January 24
अब तक 92 पार्षद शपथ ले चुके हैं.
12:30 January 24
बीजेपी पार्षद और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कमल बागड़ी ने संस्कृत भाषा में ली शपथ.
12:23 January 24
आप पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने उर्दू भाषा में ली पार्षद की शपथ. वह डिप्टी मेयर पद के लिए आप के उम्मीदवार हैं.
12:21 January 24
बीजेपी पार्षद योगेश वर्मा ने शपथ ली. 75 से ज्यादा पार्षद अब तक शपथ ले चुके हैं. शपथ ग्रहण को पूरा होने में लगभग डेढ़ घंटे का समय और लगेगा.
12:05 January 24
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का दावा है कि अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग होगी, नतीजे कुछ भी हो सकते हैं.
11:54 January 24
एमसीडी के इतिहास में बॉबी किन्नर चुनाव जीतकर शपथ लेने वाली पहली पार्षद बनी.
11:52 January 24
सुनीत चौहान और राजकुमार भाटिया ने नॉमिनेटेड पार्षद के तौर पर शपथ ग्रहण की.
11:48 January 24
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही AAP पार्षद ने किया विरोध, लगाए शेम-शेम के नारे
11:46 January 24
आप पार्षद मुकेश गोयल ने ली शपथ
आप पार्षद मुकेश गोयल ने ली शपथ
11:40 January 24
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही AAP पार्षद ने किया विरोध, लगाए शेम-शेम के नारे
11:28 January 24
mcd mayor election live update
नई दिल्ली: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मनोनीत पार्षदों की शपथ होनी थी. लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका विरोध हुआ. AAP पार्षद मुकेश गोयल की तरफ से कहा यह गया कि सदन की कार्यवाही एजेंडे के हिसाब से नहीं हो रही है. बता दें कि पिछली बार भी मुकेश गोयल ने आपत्ति जताई थी. मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान आप पार्षदों ने शेम शेम के नारे लगाए. इस दौरान सदन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 70 से ज्यादा सिविल डिफेंस के साथ बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी मौजूद है. 50 से ज्यादा मार्शल भी नियुक्त किए गए.
