MCD Election: जेपी नड्डा ही संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान, पीएम के कार्यक्रम की संभावना कम

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:36 PM IST

जेपी नड्डा ही संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान

एमसीडी चुनाव प्रचार को एक हफ्ता निकल जाने के बावजूद अब तक बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक भी कार्यक्रम नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस बार एमसीडी चुनाव प्रचार के मद्देनजर दिल्ली में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने की संभावना बेहद कम है. ऐसे में एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान अब पूरी तरीके से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाथों में रहेगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी दांवपेच के बीच चुनाव प्रचार का दौर अपने चरम पर है. आप, बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने पिछले 4 से 5 दिन में अपने बड़े नेताओं की 370 नुक्कड़ सभाएं की हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ सांसद, दूसरे राज्यों के बड़े नेता, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं.

लेकिन एमसीडी चुनाव प्रचार को एक हफ्ता निकल जाने के बावजूद अब तक बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक भी कार्यक्रम नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस बार एमसीडी चुनाव प्रचार के मद्देनजर दिल्ली में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने की संभावना बेहद कम है. ऐसे में एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान अब पूरी तरीके से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाथों में रहेगी.

पीएम के कार्यक्रम की संभावना कम

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

बीजेपी नेता आशीष सूद आज ने जानकारी देते हुए बताया कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर कल प्रचार का जो आखिरी सुपर संडे था. उस दिन बीजेपी की तरफ से दिल्ली के सभी 250 वार्ड में घर-घर जाकर बड़े स्तर पर महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ता एक लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचे और बीजेपी के संकल्प पत्र के साथ अपनी बातों को पहुंचाया.

आशीष सूद ने बताया कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 30 नवंबर को बीजेपी राजधानी दिल्ली में 14 जगहों पर बड़े रोड से करने जा रही है. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ चेहरे शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर आशीष सूद ने कहा कि बीजेपी के किसी नेता ने नहीं कहा कि प्रधानमंत्री नहीं आएंगे. कब आएंगे, आएंगे, नहीं आएंगे इसका फैसला पार्टी करेगी. मीडिया को रणनीति नहीं बताई जाती.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम कहा कि बीजेपी दिल्ली में एमसीडी चुनाव में बहुत अच्छी और मजबूत स्थिति में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर कहा कि अगर उनकी जरूरत पड़ेगी तो वे जरूर शामिल होंगे. कहा कि 15 साल सामने एमसीडी में बहुत काम कराया और निश्चित तौर पर इस बार के चुनाव में हमारा ना सपोर्ट बढ़ेगा बल्कि उसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिलेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.