नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 30 नबंवर से 3 दिसंबर 2023 तक दिल्ली में आयोजित अमृत महोत्सव 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो जारी कर दिया है. यह अधिवेशन अभी तक का सबसे बड़ा अधिवेशन होगा, इसमें लगभग 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे.
विद्यार्थी परिषद वर्तमान समय में 44 लाख से अधिक सदस्यों वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हित के लिए कार्यरत रहा है. आज परिषद की इकाइयां देश के सभी परिसरों में विद्यार्थियों के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य कर रही है. अभाविप की कार्य पद्धति एक विराट स्वरूप ले चुका है. शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने के साथ अपने आयामों के माध्यम से एबीवीपी सामजिक मुद्दों के समाधान के लिए भी कार्यरत है. दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का यह महासंगम एक महत्वपूर्ण, दर्शनीय, ऐतिहासिक क्षण होगा.
अभाविप दिल्ली प्रांत के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का विषय है. इस वर्ष एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य आयोजन करने का अवसर दिल्ली को मिला है. अधिवेशन में विभिन्न विभिन्न प्रांत से आए छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता देश की संस्कृति, शिक्षा एवं सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीयता का भाव देखने को मिलेगा. साथ ही अधिवेशन में दिव्य और भव्य लघु भारत का भी दर्शन होगा.
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों में अलग भाषा-अलग वेश के समागम से भारत की एकता और अखंडता का दिव्य स्वरूप देखने को मिलेगा. दिल्ली प्रांत के कार्यकर्ता लगातार देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले प्रतिभागियों के स्वागत के लिए अत्यंत उत्साह के साथ तैयारियों में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: