LG ने स्प्रिंकलर, जेटिंग सिस्टम, एंटी-स्मॉग गन और 5000 लीटर पानी के टैंकर से युक्त वाहनों को किया रवाना

LG ने स्प्रिंकलर, जेटिंग सिस्टम, एंटी-स्मॉग गन और 5000 लीटर पानी के टैंकर से युक्त वाहनों को किया रवाना
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने स्प्रिंकलर, जेटिंग सिस्टम, एंटी-स्मॉग गन और 5000 लीटर पानी के टैंकर से युक्त 13 बहुउद्देशीय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वर्तमान में निगम को 13 वाहनों प्राप्त हुए हैं और शेष वाहनों की 15 फरवरी 2023 तक निगम को मिल जाएंगे.
नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइंस जोनल कार्यालय में स्प्रिंकलर, जेटिंग सिस्टम, एंटी-स्मॉग गन और 5000 लीटर पानी के टैंकर से युक्त 13 बहुउद्देशीय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार, आयुक्त ज्ञानेश भारती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि हम सब जानते हैं कि दिल्ली शहर में वायु प्रदूषण की समस्या काफी गंभीर है और ये वाहन वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ फुटपाथ और सड़क को साफ करने का भी कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि हम दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के प्रयास कर रहे हैं और यह बहुउद्देशीय वाहन इस प्रयास में काफी सहायक साबित होंगे. आने वाले समय में इस तरह के और प्रयास किए जाएंगे.
निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने स्प्रिंकलर, जेटिंग सिस्टम, एंटी-स्मॉग गन व 5000 लीटर पानी के टैंकर से युक्त 28 बहुउद्देशीय वाहन खरीदे हैं. इन वाहनों को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत वित्त पोषित किया गया है. वर्तमान में निगम को 13 वाहनों प्राप्त हुए हैं और शेष वाहनों की 15 फरवरी 2023 तक निगम को मिल जाएंगे. प्रत्येक वाहन की कीमत 35.95 लाख रुपए है.
ये भी पढे़ंः WFI Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा बृजभूषण सिंह का रसोइया, कहा- पहलवानों पर FIR हो
ये वाहन हवा में निलंबित धूल के कणों को दबाने के लिए पानी की बूंदों का छिड़काव करने में सक्षम है. इनमें जेटिंग नोजल की व्यवस्था है, जो पेड़ों को धोना, पानी देने और छोटे ढके हुए नालों/पुलियों और पाइप नालियों में रुकावटों को दूर करने में सहायक होंगे. इन वाहनों को व्यापक संचालन और रख-रखाव (सीओएमसी) मॉडल पर संचालित किया जाएगा. इन वाहनों की गुणवत्ता जांच के लिए तीसरी पार्टी आईआईटी दिल्ली है.
ये भी पढे़ंः Maharashtra Politics: गर्वनर कोश्यारी ने पीएम मोदी से पदमुक्त होने की जताई इच्छा
