एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ मध्यप्रदेश से पूर्व BJP नेता उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:40 PM IST

17537738

भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री संभावना सेठ और मध्यप्रदेश में भाजपा की पूर्व वरिष्ठ नेता उषा कोल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. संभावना सेठ ने मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया. वहीं उषा कोल मूलरूप से मध्यप्रदेश के उमरिया जिला की रहने वाली हैं. 2015 में उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. 2022 में बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय पार्षद चुनी गईं.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में शुक्रवार को हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री संभावना सेठ और मध्यप्रदेश में भाजपा की पूर्व वरिष्ठ नेता उषा कोल आप में शामिल हो गईं. इस दौरान पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर संभावना सेठ और उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का विस्तार देश के सभी राज्यों में हो रहा है. संभावना सेठ और उषा कोल के आने से पार्टी को देश भर में मजबूती मिलेगी. इस दौरान संभावना सेठ ने कहा कि आप की सरकार दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं आप से जुड़कर लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूं. वहीं, उषा कोल ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य-शिक्षा से वंचित है. मैं आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं.

मध्यप्रदेश से पूर्व BJP नेता उषा कोल और एक्ट्रेस संभावना सेठ आप में शामिल
मध्यप्रदेश से पूर्व BJP नेता उषा कोल और एक्ट्रेस संभावना सेठ आप में शामिल

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मूलतः दिल्ली की रहने वाली संभावना सेठ ने 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों और 25 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम किया है. इन्होंने बहुत सारे डांसिंग प्रतियोगिताएं जीती हैं. इसके अलावा सेठ बहुत सारे सामाजिक कार्य करती रही हैं. कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कीं. वह तनाव में निराशा की जिंदगी जी रहे लोगों की काउंसलिंग कर उनका उत्साहवर्धन करने काम करती हैं. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में तीन बार से लगातार दिल्ली में सरकार बना रही है. आप की सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी के क्षेत्र में जो अनुकरणीय काम किया है, उससे प्रभावित होकर संभावना सेठ आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं.

उमरिया नगर पालिका की चेयरमैन रह चुकी हैं कोलः राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि संभावना सेठ के साथ आज मध्य प्रदेश से उषा कोल ने भी आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुई हैं. उषा कोल माध्यप्रदेश के उमरिया जिला में नगर पालिका की 2017 से 2022 तक चेयरमैन रही हैं. उषा कोल भाजपा की जिला ईकाई की उपाध्यक्ष रही हैं. मौजूदा समय में वो पार्षद हैं. उषा कोल के आप परिवार में शामिल होने से मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी. कोल अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुईं.

डॉ. संदीप पाठक ने संभावना सेठ और उषा कोल का आप परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि ये दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी हैं. वर्तमान में आम आदमी पार्टी का विस्तार देश के सभी राज्यों में हो रहा है. हर जगह से समाज के सम्मानित व्यक्ति और नेता आप में शामिल हो रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि संभावना सेठ और उषा कोल के शामिल होने से पार्टी को मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि इन दोनों लोगों की पूरी उर्जा का पार्टी उपयोग करेगी और आने वाले दिनों में पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी की पॉजिटिव राजनीति को देश भर में घर-घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

मैं लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूंः संभावना सेठ ने कहा कि मैंने शायद कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी डांसिंग से अलग राजनीति पर बात करूंगी. मेरे स्वभाव में राजनीति जरूर थी, लेकिन मैंने कभी राजनीति में आने के बारे में सोचा नहीं था. मैं लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाह रही हूं, इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया. मैं लोगों से बहुत ज्यादा कनेक्ट हूं. मैं आज आप में शामिल हुई हूं. मैं सिर्फ लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूं. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में बहुत काम कर रही है.

वहीं, मध्य प्रदेश के उमरिया जिला निवासी उषा कोल ने कहा कि हमारी विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. वहां पर हमारी आदिवासी जनता स्वास्थ्य और शिक्षा से बहुत ज्यादा वंचित है. आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपने क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं. मुझे यकीन है कि मैं वहां पर संगठन मजबूत करके शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा दूंगी.

ये भी पढ़ेंः Teachers Visit to Finland: दिल्ली सरकार ने LG के पास दोबारा भेजा प्रस्ताव, केजरीवाल बोले- जल्द मंजूरी दीजिए...

बता दें, मूलतः दिल्ली निवासी संभावना सेठ हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया. उनके पूर्वज पंजाब से हैं. सोशल मीडिया पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं उषा कोल मूलरूप से मध्यप्रदेश के उमरिया जिला की रहने वाली हैं. उनका जन्म बिरसिंहपुर पाली में हुआ. 2015 में उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद 2017 से 2022 तक नगर पालिका बिरसिंहपुर पाल की चेयरमैन रहीं. 2020 से 2022 तक भाजपा महिला ईकाई की उपाध्यक्ष रहीं. 2022 में बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय पार्षद चुनी गईं.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.