जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के दो गुटों के बीच फायरिंग, दो घायल

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 3:34 PM IST

Firing in Jamia Nagar area Delhi

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. घायल को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दूसरे गुट के छात्रों ने वहां फायरिंग कर दी (Firing near Holy Family Hospital in Jamia Nagar). घटना में दो छात्र घायल हैं. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: जामिया नगर इलाके में स्थित होली फैमिली अस्पताल के समीप अचानक गोली चलने से सनसनी फैल गई (Firing near Holy Family Hospital in Jamia Nagar). गोली चलने से एक शख्स घायल हो गया, जिसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के दो गुटों के बीच यह मारपीट हुई थी.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जामिया नगर निवासी नौमान अली उर्फ चौधरी (25), यूपी के बागपत निवासी अब्दुल हन्ना (26) और जामिया नगर निवासी नौमान चौधरी (26) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई.

पुलिस के मुताबिक, छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें एक छात्र घायल हो गया था जिसे होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया. इसका इलाज चल ही रहा था कि दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे गए और इमरजेंसी वार्ड के बाहर गोली चला दी. इसमें एक छात्र को गोली लगी, जिसे एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल गोली किस बात पर चली, इन सब की पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने जामिया इलाके में 19 नवंबर तक के लिए धारा 144 लगाई का आदेश जारी किया था. बावजूद इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जिन दो छात्रों को गोली लगी है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Sep 30, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.