MCD Election: कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट, हाउस टैक्स माफ का ऐलान

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:18 PM IST

delhi news

एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विजन डॉक्युमेंट पेश किया. इसमें कहा गया है कि एमसीडी से भ्रष्टाचार पूरी तरह से साफ किया जाएगा. साथ ही हाउस टैक्स पूरा माफ किया जाएगा. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के गांवों को सम्पति कर से अलग रखा जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी जीतने का दम भर रहे हैं. हालांकि, जीत किस पार्टी की होगी, किस पार्टी का मेयर बनेगा यह तो चुनाव के परिणाम ही तय करेंगे. बहरहाल, पार्टियों का चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कई वायदे किए जा रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विजन डॉक्युमेंट जारी किया. इसके तहत हाउस टैक्स माफ करने, गांव में पूर्ण साफ पानी और एमसीडी से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही है.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता के मिल रहे समर्थन के बाद कांग्रेस पार्टी निगम में सरकार बनाने जा रही है और सदन की पहली बैठक में दिल्ली की 25 लाख सम्पतियों के मालिकों को मिनिमम टैक्स प्रणाली लागू कर उन्हें सीधा राहत देगी. कांग्रेस, हाउस टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ और गांव में पूर्ण माफ की नीति लागू करके एम.सी.डी के टैक्स विभाग से भ्रष्टाचार पूरी तरह साफ करके इंस्पेक्टर राज पर लगाम लगाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के गांवों को सम्पति कर के दायरे से बाहर लाया जाएगा, जिसे शीला दीक्षित सरकार के समय कांग्रेस की निगम सरकार ने 2002-2007 के दौरान लागू किया था.

आप भाजपा ने खोखले वायदे किए

कुमार ने कहा कि दिल्ली निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी बात दिल्ली की जनता के बीच जाकर कर रही हैं और भाजपा और आम आदमी पार्टी से सवाल भी कर रही है कि भाजपा-आम आदमी पार्टी ने जो खोखले वायदे किए थे उन्हें पूरा क्यों नहीं किया. जनता इनके बहकावे में न आए. क्योंकि पिछले 15 वर्षों में भाजपा ने दिल्ली को बदहाल बना दिया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही हाउस टैक्स विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. भाजपा हाउस टैक्स के नोटिस जारी कर गैर कानूनी वसूली की जाती थी, जनता को निगम में भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्ति दी जाएगी. पिछले 15 वर्षों में भाजपा भ्रष्टाचार के कारण निगम में सम्पति कर वसूलने में पूरी तरह विफल साबित रही है.

उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली की कई योजनाएं लाने के बावजूद भाजपा दिल्ली की 25 लाख सम्पत्तियों से 40-45 सम्पत्तियों से हाउस टैक्स के रुप में सिर्फ 2038 करोड़ ही वसूल रही है. दिल्ली 50 प्रतिशत सम्पत्तियों ही हाउस टैक्स के दायरे में आती है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के 25 लाख सम्पति मालिकों से 100 प्रतिशत हाउस टैक्स अदा करने के लिए आगे लाया जाएगा. निगम को सुदृढ़ बनाने के लिए भागीदारी के तहत सभी सम्पति कर दाताओं को पिछले माफ करके, अगले आधे करके 100 प्रतिशत लोगों सम्पति कर देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी किया सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो, होटल का खाना खाते दिखे मंत्री

उन्होंने कहा कि दिल्ली के गांवों को सम्पति कर से अलग रखा जाएगा तथा हाउस टैक्स पूरा माफ किया जाएगा, क्योंकि दिल्ली के विकास में गांवों का भरपूर योगदान रहा है. निगम के पूर्व स्टेडिंग कमेटी के चेयरमैन जय किशन शर्मा ने कहा कि हाउस टैक्स एक अहम मुद्दा है, भाजपा ने 15 वर्षों में भ्रष्टाचार बढ़ाया है. हाउस टैक्स वसूली के लिए भाजपा ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. पहले गांव में टैक्स नहीं लिया जाता था, भाजपा ने लाल डोरे के गांव में हाउस टैक्स लगाया, गांव में खाली पड़ी जमीन पर सामाजिक गतिविधियों के नाम पर 10 प्रतिशत हाउस टैक्स और व्यवसायिक सम्पतियां पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाकर लोगों के साथ धोखा दिया है. निगम में आने वाली कांग्रेस सरकार गांवों को हाउस टैक्स से दूर रखेगी और दिल्ली की सम्पतियों से 100 प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली के लिए योजना बना रही है.

पूर्व मेयर सतवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के गांवों को हाउस टैक्स के दायरे से बाहर कांग्रेस की निगम सरकार ने 2002-2007 के बीच योजना के तहत किया था. गांव की सम्पतियों को हाउस टैक्स से 100 प्रतिशत बाहर रखा गया था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आने के बाद टैक्स के दायरे में लाया गया.15 वर्षों के शासन में भाजपा दिल्लीवालों से हाउस टैक्स वसूल के लिए हुए भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टर राज से दिल्ली की जनता पूरी तरह आहत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम में शासन बनाने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली नगर निगम दिल्लीवासियों को देगी.

ये भी पढ़ें : कोरोना के बाद से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बढ़ी छात्रों की संख्या: रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.