MCD Mayor Election: 24 जनवरी को मेयर चुनाव को लेकर दोनों दल तैयार, BJP का दावा- मेयर तो हमारा ही होगा

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:54 PM IST

17552303

दिल्ली एमसीडी में 24 जनवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होगा. इसमें दोनों दलों की तैयारियां पूरी हो चुकी है. दोनों दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. वहीं, दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मेयर तो हमारी पार्टी का ही होगा.

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीः आखिरकार 8 महीने से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद 24 जनवरी को दिल्ली को अपना मेयर मिल जाएगा. एमसीडी सदन की बैठक 24 जनवरी को होनी है, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी होने हैं. एमसीडी के इंटरनल इलेक्शन को लेकर आप और बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है और दोनों तरफ से अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 24 जनवरी को हमारी पार्टी का ही मेयर चुना जाएगा.

दरअसल, इसी दिन डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे. इंटरनल चुनाव को लेकर एमसीडी द्वारा प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई है. गौरतलब है कि पहले 6 जनवरी को एमसीडी के सदन में नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ ग्रहण के साथ मेयर, डिप्टी मेयर के आम चुनाव होने थे, लेकिन नॉमिनेटेड पार्षदों का शपथ ग्रहण पहले होने के चलते हुए हंगामे की वजह से सदन को मजबूरन पीठासीन अधिकारी को स्थगित करना पड़ा.

मेयर के तीन दावेदारः अब 24 जनवरी को एमसीडी का अगला सदन बुलाया गया है, जिसमें सबसे पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधे तौर पर कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है. इस बार एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव दिलचस्प हो गया है, क्योंकि मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने दो-दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. सरल शब्दों में कहा जाए तो मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर तीन-तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

आप की तरफ से मेयर पद के लिए डॉक्टर शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. दोनों में से अभी तक किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है. इसी तरह डिप्टी मेयर पद पर भी दो लोगों ने नामांकन किया है, जिसको लेकर बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि आप के अंदर फूट पड़ चुकी है. आम आदमी पार्टी के पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल का स्पष्ट तौर पर कहना है कि आप एमसीडी के इंटरनल चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है. सभी पार्षद पार्टी के संपर्क में हैं और इसमें किसी भी तरह की कोई फूट नहीं है. बीजेपी द्वारा झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. किसी भी तरह की क्रॉस वोटिंग इंटरनल चुनाव में नहीं होने वाली है. आम आदमी पार्टी बहुमत के आधार पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ेंः Shahrukh Khan called Assam CM : रात दो बजे 'पठान' ने असम सीएम को मिलाया फोन

मेयर चुनाव में भाजपा की होगी जीतः दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरडब्ल्यूए के कार्यक्रम में शिरकत की और दावा किया कि 24 जनवरी को होनेवाले मेयर चुनाव में बीजेपी को ही जीत मिलेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा कि वे अपने पार्षद को गुंडागर्दी करने से रोके. पार्षद अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे और इस चुनाव में भाजपा का मेयर चुना जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Kejriwal meet Teachers: सीएम बोले- विदेशों से ट्रेनिंग पाकर शिक्षक अब मैनेजर नहीं बल्कि लीडर हो गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.