गाजियाबाद: शख्स के थूक कर खाना पैक करने का वीडियो वायरल, केस दर्ज
Published: May 26, 2023, 10:25 AM


गाजियाबाद: शख्स के थूक कर खाना पैक करने का वीडियो वायरल, केस दर्ज
Published: May 26, 2023, 10:25 AM

गाजियाबाद के लोनी इलाके के एक होटल में थूककर खाना पैक करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. घटना लोनी इलाके के सलाम होटल का बताया जा रहा है. वहीं आरोपी की पहचान उसमें काम करनेवाले मासूम के तौर पर की गई है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के एक होटल में खाना पैकिंग करते समय उसमें थूकने का कथित वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. वीडियो लगातार गुरुवार से वायरल हो रहा था और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. घटना सलाम होटल का बताया जा रहा है. पहले तो वीडियो के बारे में नहीं पता चला कि वह कहां का है, लेकिन बाद में इसकी जानकारी होने पर हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से मामले में पुलिस को अवगत कराया गया. इसके बाद वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे.
इस वीडियो में एक व्यक्ति को कथित तौर पर पैकिंग करते समय खाने में थूकते हुए देखा जा रहा है. इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिकायत में बताया गया है कि खाना पैक करते समय उसमें थूक कर डिलीवरी की जा रही है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति का नाम मासूम बताया जा रहा है, जो लोनी के सलाम होटल पर काम करता है.
एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि वीडियो की सत्यता के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी शिकायत आई है, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस मामले में गिरफ्तारी हुई है नहीं हुई है? इससे पहले भी होटल में रोटी पर थूकने के कई मामले सामने आते रहे हैं, जिस पर अलग-अलग तरह के तर्क-वितर्क होते रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
