दिल्ली सरकार के सीसीटीवी का डीवीआर चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 9:47 AM IST

three accused arrested who stole DVR

दिल्ली में पुलिस ने राज्य सरकार की तरफ से लगवाए गए सीसीटीवी का डीवीआर चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी, चोरी किए गए हार्ड ड्राइव और डीवीआर को बेचने जा रहे थे.

सीसीटीवी का डीवीआर चुराने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सिस्टम चोरी करने वाले गैंग का उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चुराए गए डीवीआर को बेचने जा रहे दो चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 डीवीआर सिस्टम और 16 हार्ड डिस्क बरामद किया है. साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान, करावल नगर निवासी निखिल (23) और जोहरीपुर निवासी कृष्णपाल (25) के रूप में हुई है. वहीं रिसीवर की पहचान शकरपुर निवासी रविंद्र के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि हाल ही में जोहरीपुर, गंगा विहार और भागीरथी विहार इलाके की सड़कों पर दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर सिस्टम की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद गोकलपुरी एसएचओ की देखरेख में एएसआई नरेश चंद, हेड कॉन्स्टेबल विपिन और कॉन्स्टेबल रोहित की एक पुलिस टीम को अपराधियों को पकड़ने और चोरी किए गए डीवीआर को बरामद करने का काम सौंपा गया था.

इसपर पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी की और मानव खुफिया जानकारी भी एकत्र की. इस दौरान एक निजी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने से एक संदिग्ध की पहचान निखिल के रूप में की गई. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को जोहरीपुर रोड से जा रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर निखिल के बैग से 4 हार्ड डिस्क ड्राइव और 4 डीवीआर और उसके साथी के कब्जे से 3 हार्ड डिस्क ड्राइव और 3 डीवीआर बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-जिस कंपनी में करते थे काम वहीं कर डाली चोरी, जानिए क्या है पूरा मामला

लगातार पूछताछ करने पर, उन्होंने अपना अपराध कबूल करते हुए खुलासा किया कि वे चोरी किए गए डीवीआर और हार्ड डिस्क ड्राइव को शकरपुर के क्षेत्र में एक रिसीवर को बेचने जा रहे थे. उनकी निशानदेही पर छापा मारा गया और शकरपुर स्थित एबीसी कॉम्प्लेक्स के इलाके से रिसीवर रविंद्र को भी गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 9 हार्ड डिस्क ड्राइव और 6 डीवीआर बरामद किए गए. मामले में आगे की जांच जारी है. पता चला है कि निखिल ने 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह ड्रग एडिक्ट और उसके खिलाफ स्नेचिंग का एक मामला पहले से दर्ज है जबकि उसके साथी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ें-यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों से चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated :Jan 24, 2023, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.