एनटीपीसी के महाप्रबंधक का घेराव करेंगे छात्र और अभिभावक, केंद्रीय विद्यालय को प्रबंधन ने नहीं दिया अनुदान

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:02 PM IST

एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय

नोएडा के एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय को बंद करने की आशंका पर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान हैं. सबने बैठक कर 27 मार्च को एनटीपीसी प्रबंधक का घेराव करने का निर्णय लिया गया. इनका कहना है कि NTPC के अनुदान नहीं देने के कारण स्कूल के बंद होने की संभावना बढ़ गई है.

नई दिल्ली/नोएडाः एनटीपीसी विद्युत नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय को एनटीपीसी द्वारा अनुदान बंद करने के बाद बंद होने की आशंका बढ़ गई है. इसको लेकर अभिभावक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन रहे हैं और उनकी मांग है कि विद्यालय को दोबारा से एनटीपीसी द्वारा मिलने वाला अनुदान शुरू किया जाए. ताकि स्कूल चलता रहे और यहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे. अभिभावक काफी समय से केंद्रीय विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन से मांग कर चुके हैं. जल्द अभिभावक और छात्र एनटीपीसी प्रबंधक का घेराव करेंगे.

रविवार को केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दादरी बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक दादरी में गढ़ी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 27 मार्च को एनटीपीसी प्रबंधक का घेराव करने का निर्णय लिया गया.

केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत नगर में 1993 से केंद्रीय विद्यालय संचालित है. जिसमें प्रतिवर्ष हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन एनटीपीसी द्वारा इस विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को बंद कर दिया गया है. इसके कारण यह विद्यालय जल्द पूरी तरह से बंद हो जाएगा. जिस कारण छात्रों और उनके भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi Jal Board की बड़ी लापरवाही, पानी का बिल आया साढ़े तीन लाख रुपये

उन्होंने बताया कि दिसंबर में समिति के सदस्यों ने स्थानीय विधायक एवं सांसद से मुलाकात कर इस विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की थी. इसका संज्ञान लेते हुए दोनों ने इस विद्यालय को बंद नहीं होने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसीलिए मजबूरी में अभिभावक और छात्रों को आंदोलन करना पड़ता है.

केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी को बंद होने के चलते विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर भी ज्ञापन दिया था और मांग की थी कि विश्वविद्यालय को एनटीपीसी की तरफ से मिलने वाली अनुदान को बंद न किया जाए ताकि बच्चों का भविष्य पर कोई खतरा ना हो, लेकिन उसके बाद भी अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी. रविवार को विद्यालय के छात्र व अभिभावकों ने बैठक में सर्वसम्मति से एनटीपीसी प्रबंधक के घेराव का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि 27 मार्च को एनटीपीसी प्रबंधक का घेराव किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से राकेश, अनूप तिवारी, अविष्का, बेबी शर्मा, सतीश, प्रमोद, दिगम्बर सिंह और अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.