रामलीला महोत्सव 2021 के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम विधि-विधान से हुआ संपन्न

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:49 PM IST

RAMLILA FESTIVAL 2021 PROGRAM CONCLUDED

पिछले साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन फीका रहेगा. संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन पूर्वी दिल्ली की प्रसिद्ध बालाजी रामलीला कमेटी की तरफ से रामलीला महोत्सव का भूमि पूजन किया गया है. रामलीला का मंचन डीडीए और दिल्ली सरकार के कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

नई दिल्ली : कोरोना की वजह से दिल्ली में रामलीला को लेकर भले ही दिल्ली सरकार ने स्थिति साफ नहीं की हो, लेकिन रामलीला कमेटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली की प्रसिद्ध बालाजी रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रामलीला महोत्सव के लिए विद्वान पंडितों द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया है. पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री बालाजी महाराज की ध्वज पताका लगाकर भूमि पूजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कुलदीप सिंह चौहान, प्रधान भगवत प्रसाद रस्तोगी, वाइस चेयरमैन अशोक अग्रवाल, उप प्रधान सीए अजय रस्तोगी, सीए सुधीर अग्रवाल, यतेंद्र गुप्ता पंकज कोचर, मीडिया प्रभारी राजकुमार भाटी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:- इस बार भी नहीं दिखेगा भव्य रामलीला का मंचन, DDMA ने नहीं दी मंजूरी

कमेटी के अध्यक्ष भगवत रस्तोगी ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन डीडीए और दिल्ली सरकार के कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर किया जाएगा. रामलीला से संबंधित सभी व्यक्ति कलाकार साज सज्जा लाइटिंग टेंट आदि की व्यवस्था करने वाले सभी लोग कोरोना गाइडलाइन के अनुसार यह कार्य करेंगे.

इस बार मंच पर विशेष रूप से आकर्षक लाइटों द्वारा रामलीला के मंचन को प्रदर्शित किया जाएगा. रामलीला का मंचन वसुंधरा कला मंच के कलाकारों द्वारा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.