गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बताना पड़ा महंगा, इंस्टाग्राम रील वायरल होने पर दो युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:45 PM IST

Etv Bharat

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बताना दो युवकों को भारी पड़ गया. दरअसल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर दो युवक गाड़ी रोककर एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बता दिया. उसने इसका वीडियो भी बनाया, जो वायरल हो गया और पुलिस ने दोनों को रोड को अवरूद्ध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड को लेकर वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर दो युवकों ने गाड़ी रोककर इस रोड को पार्टी हॉल बताने लगे और इसका मजाक उड़ाने लगे. दोनों कह रहे थे कि अगर किसी की शादी होती है तो काफिला यहीं से गुजरता है. बर्थडे भी यहीं पर मनाया जाता है. इसके बाद दोनों का वीडियो वायरल हो गया और दोनों को एलिवेटेड रोड अवरुद्ध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. एक बार फिर एलिवेटेड रोड पर रील बनाने का चक्कर दोनों युवकों को भारी पड़ गया.

एलिवेटेड रोड पर वीडियो और रील बनाने का है चलनः मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का है. हाल ही के दिनों में एलिवेटेड रोड पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें लोगों को केक काटते हुए देखा गया. इसके अलावा कई लोगों को पार्टी करते हुए देखा गया है. पूर्व में ऐसा करने वाले सभी आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को जमानत मिल चुकी है. हालांकि, यहां पर वीडियो और रील बनाने का सिलसिला लगातार जारी है.

ट्रैफिक पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है कि इस एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजरती है और यहां पर गाड़ी रोककर वीडियो बनाने की कोशिश ना करें. लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही दो युवकों ने हाल ही में एक वीडियो बनाया. अपनी गाड़ी को एलिवेटेड रोड पर रोकने के बाद दोनों युवक यह कह रहे थे कि यह जगह अब पार्टी हॉल बन चुकी है. किसी का बर्थडे हो तो यहीं पर केक काटा जाता है अगर शादी हो तो काफिला यहीं से गुजरता है. इसके बाद दोनों आरोपी बड़े फनी अंदाज में कहते हैं कि यह जिला गाजियाबाद है. इन दोनों का यह वीडियो वायरल हुआ क्योंकि दोनों ने खुद ही इस की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. मगर ऐसा करना दोनों को भारी पड़ गया और दोनों को रविवार को गिरफ्तारी कर लिया गया.

दोनों युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस नोट
दोनों युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस नोट

ये भी पढ़ेंः Supriya Sule Saree Caught Fire : सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग

दोनों आरोपी गाजियाबाद के निवासीः पुलिस ने मामले में अर्जुन त्यागी और गुरु सेवक सिंह नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. इसी बलेनो गाड़ी को खड़ी करके दोनों ने मार्ग अवरुद्ध किया था. एलिवेटेड रोड पर इस तरह की हरकत जानलेवा साबित हो सकती है. इस बात को जानते हुए लोग नियमों को मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को लगातार सलाह दी जा रही है कि एलिवेटेड रोड पर वीडियो फोटो बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में ना डालें. अर्जुन त्यागी और गुरु सेवक सिंह गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं. इनमें से एक की उम्र 20 वर्ष है और दूसरे की उम्र 21 वर्ष है.

ये भी पढ़ेंः Bhalswa Dairy Murder Case: दिल्ली में बड़े हिंदू नेता को मारने की तैयारी में थे आतंकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.