नोएडाः गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदने वाले युवक की अस्पताल में मौत
Published: May 28, 2023, 2:36 PM


नोएडाः गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदने वाले युवक की अस्पताल में मौत
Published: May 28, 2023, 2:36 PM

नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर शनिवार रात एक युवक मेट्रो ट्रैक पर कूद गया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक ने किस कारण से आत्महत्या की, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर बीती रात एक युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. उसे गंभीर हालत में नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी दिल्ली में मौत हो गई. घटना के संबंध में युवक के परिजनों को सूचना दी गई. वहीं नोएडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, 27 मई की रात को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति जयेन्द्र शर्मा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली हेतु रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि किन कारणों से युवक मेट्रो के आगे कूदकर जान देने का काम किया, इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जांच के उपरांत ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
