नोएडा में जालसाजों ने अलग-अलग मामले में ठगे लाखों रुपये, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:18 AM IST

ncr crime news

नोएडा पुलिस ने ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-58 व साइबर थाना क्षेत्र में तीन लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से लाखों रुपये की ठगी की गई. पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पहला मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है. जहां विदेश से पार्सल आने की बात कहकर जालसाजों ने सेक्टर-61 के दीपक दास से 96 हजार रुपये ठग लिए.

पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई स्थित एक कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि एक पार्सल विदेश से दीपक के नाम पर आया है. पार्सल में ड्रग और विदेशी मुद्रा है. महिला ने बताया कि इसकी जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. महिला के फोन रखते ही एक अन्य व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित के पास फोन किया और उसे गैर कानूनी गतिविधि के मामले में झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.

मामले को रफा दफा करने के लिए संबंधित व्यक्ति ने पीड़ित से 96 हजार रुपये की मांग की. पीड़ित ने जालसाज के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद जब उसने पीड़ित से और रकम की मांग की तो उसे ठगी की आशंका हुई और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पैसे ट्रांसफर होने के बाद जालसाज ने अपना नंबर बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें : Study on Heart Attack: हार्ट अटैक से रखना है खुद को दूर, तो सर्दियों में मुंह ढंक कर सोने से बचें

दूसरा मामला जालसाज ने एक व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड बदलकर मासिक किश्त पर 89 हजार रुपये का आइफोन खरीद लिया. बैंक से लोन पास होने का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनंत मल्होत्रा ने बताया कि उनके पास दो दिन पहले बैंक खाते से लोन अप्रूव होने का मैसेज आया. स्टेटमेंट चेक कराने पर पता चला कि किसी व्यक्ति ने अनंत का क्रेडिट कार्ड बदल लिया है और उसी से इएमआई पर आइफोन खरीदा है. जानकारी करने पर पता चला कि डिजिटल स्टोर से ऑनलाइन फोन खरीदा गया है. जालसाज की पहचान झारखंड के देवघर के राहुल कुमार के रूप में हुई है.

वहीं, तीसरा मामला एक व्यक्ति के पास उसकी पत्नी की मार्फ्ड वीडियो भेज जालसाजों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. पीड़ित दंपती ने मामले की शिकायत सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में की. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि बीते दिनों अज्ञात जालसाजों ने उसके पति के पास उसकी मार्फ्ड वीडियो और फोटो भेजी. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जालसाजों ने महिला के पति से 50 हजार रुपये की मांग की. जालसाज ने बताया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो को सोसल मीडिया पर वायरल कर महिला को बदनाम कर देगा. आरोपी पति पर पत्नी से रिश्ता खत्म करने का भी दबाव बना रहा है. घटना के बाद से पति और पत्नी मानसिक रूप से परेशान हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: शराब न लाने पर दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.